आसनसोल : काजी नजरूल यूनिवर्सिटी (केएनयू) के अधीन संचालित कॉलेजों के बीए, बीएससी, बीकॉम ऑनर्स पाठयक्रम के छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन 24 जून से निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगा. संबंधित कॉलेजों के प्रिंसिपल को परीक्षा तिथियों का विस्तृत ब्यौरा यूनिवर्सिटी स्तर से जल्द ही भेजा जायेगा.
यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ दीपेंद्रनाथ घोष ने कहा कि छठे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए स्टूडेंटस 16 जून को अपराह्न चार बजे तक ऑनलाईन फॉर्म भर सकेंगे. उन्होंने सख्त लहजे में स्पष्ट किया कि छठे सेमेस्टर की परीक्षा तिथि में किसी भी स्थिति में बदलाव नहीं किया जायेगा. 16 जून संध्या चार बजे के बाद परीक्षा के ऑनलाईन फॉर्म भरने के लिए जारी किया गया ई-पोर्टल स्वत: निष्क्रिय हो जायेगा और इस संबंध में कोई प्रार्थना स्वीकार नहीं की जायेगी.