बराकर : वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर गुरुवार को कुल्टी थाना अंतर्गत एलसी मोड़ स्थित एआईआरसीटीसी के एजेंट गौरव कुमार को तत्काल टिकट खरीद-बिक्री में गड़बड़ी के आरोप में आरपीएफ ने गिरफ्तार किया. उसके पास से पुराने डेट के 35 तत्काल टिकट, लेपटॉप, मोबाइल फोन एंव अन्य सामान जब्त किये गये.
रेलवे एक्ट 143 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. बराकर आरपीएफ पोस्ट सूत्रों के अनुसार पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुल्टी एलसी मोड़ स्थित एआईआरसीटीसी के एजेंट गौरव प्रसाद अपनी व्यक्तिगत आईडी से तत्काल टिकट बना रहे हैं. जो गैरकानूनी है.