सीतारामपुर और झाझा सेक्शन के बीच चलेंगी फ्रेट ट्रेनें
Advertisement
हावड़ा-मोकामा पैसेंजर रद्द रहेगी आज
सीतारामपुर और झाझा सेक्शन के बीच चलेंगी फ्रेट ट्रेनें विभिन्न ट्रेनों के परिचालन में रेल प्रशासन ने किया बदलाव आसनसोल : आसनसोल मंडल अप दिशा में सीतारामपुर और झाझा सेक्शन के बीच नौ जून को चार बजे से आठ बजे तक चार घंटों के लिए फ्रेट ट्रेनें चलायेगा. इसके कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित होगा. […]
विभिन्न ट्रेनों के परिचालन में रेल प्रशासन ने किया बदलाव
आसनसोल : आसनसोल मंडल अप दिशा में सीतारामपुर और झाझा सेक्शन के बीच नौ जून को चार बजे से आठ बजे तक चार घंटों के लिए फ्रेट ट्रेनें चलायेगा. इसके कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित होगा. रेल सूत्रों के अनुसार 53049 हावड़ा – मोकामा पैसेंजर आठ जून को और 53050 मोकामा – हावड़ा पैसेंजर नौ जून को रद्द रहेगी.
53139 कोलकाता – जसीडीह पैसेंजर आठ जून को आसनसोल और जसीडीह के बीच रद्द रहेगी और 53140 जसीडीह–कोलकाता पैसेंजर नौ जून को जसीडीह और आसनसोल के बीच रद्द रहेगी. इसके साथ ही 18622 हटिया–पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस को हटिया से आठ जून को 22.00 बजे के बदले नौ जून को 01:00 बजे पुनर्निधारित किया जायेगा.
63561 आसनसोल जसीडीह मेमू पैसेंजर को नौ जून को 07.30 बजे के बदले 08.30 बजे पुनर्निधारित किया जायेगा. 53139 कोलकाता – जसीडीह पैसेंजर का आठ जून को आसनसोल में संक्षिप्त समापन होगा और 53140 जसीडीह – कोलकाता पैसेंजर का नौ जून को आसनसोल से संक्षिप्त आरंभ होगा.
नौ को टिकट सेवा रहेगी प्रभावित
आगामी नौ जून को सुबह 00.05 बजे से 06.00 बजे तक पूर्व रेलवे के अनारक्षित टिकट प्रणाली के प्रचालन प्रणाली के निर्धारित उन्नयन कार्य कारण यह टिकट सेवा प्रभावित होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement