पुरुलिया : छोटी मोटी घटनाओं के अलावा पुरुलिया जिले में मतदान शांतिपूर्ण रहा. सुबह से ही जिला के सभी मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में मतदाताओं की भीड़ नजर आई. ईवीएम में भाजपा उम्मीदवार ज्योतिर्मय सिंह महतो, कांग्रेस उम्मीदवार नेपाल महतो, तृणमूल उम्मीदवार मृगांक महतो सहित अन्य उम्मीदवारों की किस्मत बंद हो गयी है.
अंतिम समाचार पाए जाने तक जिले में शांति पूर्ण रूप से 82% मतदान हुआ है.आद्रा शहर के पांचूडांगा मिशन उच्च विद्यालय के आठ मतदान केंद्रों पर एक भी केंद्रीय बल के जवान नहीं थे.
पूरे मतदान केंद्र में केवल राज्य पुलिस के जवान तैनात थे. इसे लेकर भाजपा ने आरोप लगाया वहां उनके एजेंटों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. इसके बाद ही चुनाव आयोग ने वहां गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए केंद्र बल के जवानों को तैनात किया गया.
पिड़ा थाना अंतर्गत हमीरपुर बूथ में गड़बड़ी की आशंका देखते हुए वहां के मतदान अधिकारी को हटा दिया गया आद्रा थाना अंतर्गत गोपीनाथपुर गांव के दो बूथों पर घटना की खबर मिलते ही केंद्र बल के जवान तुरंत मौके पर पहुंची.
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज आरंभ कर दिया. यह तस्वीर अपने कैमरे में कैद करने पहुंचे पत्रकारों पर भी केंद्र बल के जवानों ने जमकर लाठीचार्ज किया इसने कई पत्रकार घायल हो गया. पत्रकारों के कैमरे जब्त कर लिये एवं उनकी फोटो को डिलीट कर कैमरा सौंपा गया. बलरामपुर थाना अंतर्गत फूलचंद में मतदान की गवरी को लेकर भाजपा एवं तृणमूल ने काफी देर तक मतदान बंद कर दिया.
यह देखकर केंद्र बल के जवान मौके पर पहुंचकर लाठी चलाने के बाद यहां मतदान आरंभ किया गया. सुबह से ही नीतूड़िया थाना के कई इलाकों में आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी को देखा गया. भाजपा ने आरोप लगाया कि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए बाहर से आकर चुनाव के दिन कानून का उल्लंघन करते हुए यहां घूम रहे हैं.