बर्दवान : जीआरपी ने डकैत संदेह पर पांच युवाओं को गिरफ्तार किया. आरोपी श्याम कुमार दाह हुगलि के चुंचुडा थाना अंतर्गत बैंडल के अन्नपूर्णा बाजार, सुब्रत मंडल उत्तर 24 परगना के बारासत थाना अंतर्गत बामुनगाछी का है. अन्य आरोपी रवींद्र साव, शेख आमीन व शेख आकाश बर्दवान नगर में कालना गेट, दुबराजदीघि और बढाबाजार इलाके के निवासी है.
शुक्रवार देर रात में डीजल शेड के नजदीक हावडा की ओर एक निर्जन जगह में आरोपी इकट्टा हुए थे. सूचना पर पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया. अन्य आरोपी भागने में सफल रहे. आरोपियों के पास भूजालि, छुरे, लोहे की रॉड और साईकिल की चैन बरामद किया है. शनिवार को बर्दवान अदालत में पेश किया.