21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा 42 के पार, गर्मी से लोग बेहाल

अंडाल : अंडाल प्रखंड क्षेत्र में 42 डिग्री तापमान होने के चलते आम जीवन अस्त-व्यस्त दिखा शनिवार सुबह दस बजे के बाद लोग घरों से बाहर निकलने में असमर्थ दिखे. दोपहर बारह बजे के बाद सड़कों पर वाहन नदारद दिखें. जरूरी काम से जो लोग घर से बाहर निकल रहे हैं मुंह पर रुमाल, सिर […]

अंडाल : अंडाल प्रखंड क्षेत्र में 42 डिग्री तापमान होने के चलते आम जीवन अस्त-व्यस्त दिखा शनिवार सुबह दस बजे के बाद लोग घरों से बाहर निकलने में असमर्थ दिखे. दोपहर बारह बजे के बाद सड़कों पर वाहन नदारद दिखें. जरूरी काम से जो लोग घर से बाहर निकल रहे हैं मुंह पर रुमाल, सिर पर गमछा एवं हाथों में दस्ताना लगाकर निकल रहे हैं.

जूता व्यवसाई भोला साव ने बताया कि इतनी गर्मी से कामकाज में बहुत असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. उखड़ा पेट्रोल पंप स्थित चाय दुकानदार बिहारी यादव ने कहा कि चाय की दुकान है. इतना अधिक गर्मी से ग्राहकों की संख्या कम हो गयी है. बाइक रिपेयरिंग मिस्त्री मनसूर आलम ने कहा कि रोजा का महीना है. रोजा रखते हुए दुकान पर पेट के लिए आना पड़ता है, परंतु ग्राहक की कमी बहुत है.

बाजपाई मोड़ स्थित मोबाइल दुकानदार मनोज बरनवाल ने कहा कि सुबह से शाम हो जाती है लेकिन ग्राहकों के दर्शन नहीं हो रहे हैं. भीषण गर्मी से लोग घरों से निकल नहीं पा रहे हैं. टोटो चालकों ने कहा कि प्रत्येक दिन हम लोग 200 से 300 कमा लेते थे पर 2 दिनों से अधिक गर्मी के चलते वह भी कम पड़ने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें