मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को दी चुनौती
Advertisement
यदि प्रत्याशी माफिया निकला तो सभी 42 होंगे वापस : ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को दी चुनौती आद्रा / बांकुड़ा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांकुड़ा और पुरुलिया में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में गुरुवार को चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी. उन्होंने कहा कि उनके प्रत्याशी को कोयला माफिया कहा जा रहा है. यदि उनके किसी भी प्रत्याशी को […]
आद्रा / बांकुड़ा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांकुड़ा और पुरुलिया में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में गुरुवार को चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी. उन्होंने कहा कि उनके प्रत्याशी को कोयला माफिया कहा जा रहा है. यदि उनके किसी भी प्रत्याशी को माफिया साबित कर दिया गया तो वे राज्य की सभी 42 संसदीय सीटों से अपना उम्मीदवार वापस ले लेंगी.
अगर वे सािबत नहीं करते हैं तो उन्हें 100 बार उठक-बैठक लगानी होगी. ममता ने दावा किया कि उनके पास एक पेन ड्राइव है, जिसमें पशु तस्करी में केंद्रीय मंत्री तथा सांसद की संलिप्तता के प्रमाण हैं.
सुश्री बनर्जी ने कहा कि राज्य में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलेगी. देश के कई राज्यों में यही स्थित होगी. देश में नयी सरकार बनेगी जो आम जनता की सरकार होगी. उन्होंने कहा कि पुरुलिया की सभा में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों पर भाजपा के लोगों ने कुर्सी फेंक कर हमला किया. यह गणतंत्र का अपमान है. तृणमूल सरकार ने गरीबों से लेकर किसानों तथा दिहाड़ी मजदूरों के लिए बीमा योजना लागू की है.
गांव-गांव में बिजली, पानी, स्वास्थ्य की व्यवस्था की गयी है. पुरुलिया में मेडिकल कॉलेज तथा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खोले गये हैं.
उन्होंने कहा कि विकास के मोर्चे पर मोदी पूरी तरह विफल रहे हैं. एक भी चुनावी वायदे को पूरा नहीं कर पाये हैं, इसलिए चौकीदार बन कर वोट मांग रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हैं तो सोच-समझ कर बात बोलिये. जो मन में आया, बोल दिये, ऐसा नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि देश की सभी लोकतांत्रिक संस्थानों को ध्वस्त कर दिया गया है. प्रचार किया जा रहा है कि बंगाल में भाजपा को सभा नहीं करने दिया जा रहा है. सैकड़ों सभाएं करें. कोई फर्क नहीं पड़ता है. उनकी सरकार जनता के संघर्षों के बल पर आयी है. भाजपा की सरकार दंगों के बल पर आयी है.
बांकुड़ा में प्रत्याशी सुब्रत मुखोपाध्याय, जिला अध्यक्ष अरुप खां, जिला नेता अरुप चक्रवर्ती, समीर चक्रवर्ती, विधायक शम्पा दरीपा तथा पुरुलिया में प्रत्याशी मृगांक महतो आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement