नितुरिया प्रखंड में आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी का दावा
42 में से 42 सांसद तृणमूल का भेजकर ममता को बनाये पीएम
दूसरी बार मिला है मौका बंगाल को अपना प्रधानमंत्री बनाने का
नितुरिया : आसनसोल के मेयर सह विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि वर्ष 2014 में विकास, प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार सृजन तथा काले धन की वापसी के मुद्दे पर सत्ताशीन भाजपा के पास पांच वर्षों में कोई उपलब्धि नहीं है और वह धर्म के नाम पर फिर से सत्ताशीन होना चाहती है. लेकिन इस बार उसकी विदाई तय है.
उन्होंने सोमवार को बांकुडा संसदीय क्षेत्र से तृणमूल प्रार्थी सुब्रत मुखर्जी के समर्थन में नितुरिया प्रखंड के विभिन्न इलाकों में जनसभाओं और बैठकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी तथा जीएसटी से आम व्यवसाई बर्बाद हुए है तथा व्यवसायी ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घरवापसी करेंगे.
रविवार की देर रात परबेलिया बाजार के निकट बैंक मोड़ के समक्ष व्यवसाइयों तथा बाजार कमेटी सदस्यों को संबोधित किया तो सोमवार को नितुरिया के विभिन्न हिस्सों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विकास की हिमायती और सुख-दुख में शामिल रहनेवाले जन प्रतिनिधि का चुनाव करें. उन्होंने कहा कि भाजपा कभी व्यवसायियों की पार्टी हुआ करती थी.
लेकिन मोदी तथा शाह की जोड़ी ने पुराने नेताओं को दर किनार कर व्यवसायिक हितों की तिलांजलि दे दी है. यही कारण है कि अंबानी और अदानी के हित में नोटबंदी और जीएसटी लागू किया गया. उन्होंने आश्वस्त किया कि वे व्यवसायियों के समर्थन में हमेशा साथ मिलेंगे. आसनसोल में व्यवसाय विस्तार में हर संभव सहयोग करेंगे.
नितुरिया प्रखंड अंतर्गत बागाडंगा, हिजुली ग्राम, सालतोड़ बाजार, परबेलिया आठ नंबर मोड़ के निकट जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव बंगाल से प्रेम करनेवालों के लिए बंगाली प्रधानमंत्री चुनने का सुनहरा अवसर है. किसी भी कीमत पर इसे गंवाना नहीं चाहिए और 42 में से 42 सांसद चुन कर दिल्ली भेजना है.
उन्होंने कहा कि माकपा को भी अपने समय में ज्योति बसू को प्रधानमंत्री बनाने का अवसर मिला था परंतु वह चूक गई. नितुरिया पंचायत समिति के उपाध्यक्ष शांतिभूषण यादव, पार्षद अभिजीत आचार्या, सातूडी ब्लॉक के रामप्रसाद चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे.