21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरमिंट में कई मकानों की छतें उड़ीं, जलजमाव

रेलपार सहित शहर के निचले इलाकों के सैकड़ों घरों में घुसा बारिश का पानी दो दिनों तक प्रभाव रहने की आशंका से नागरिक आतंकित, बरत रहे सतर्कता राज्य सरकार ने बंद किये सभी शिक्षण संस्थान, जिला प्रशासन ने खोला कंट्रोल रूम आसनसोल : चक्रवाती तूफान ‘फोनी’ के आगमन से शुक्रवार को आसनसोल सहित पश्चिम बर्दवान […]

रेलपार सहित शहर के निचले इलाकों के सैकड़ों घरों में घुसा बारिश का पानी

दो दिनों तक प्रभाव रहने की आशंका से नागरिक आतंकित, बरत रहे सतर्कता
राज्य सरकार ने बंद किये सभी शिक्षण संस्थान, जिला प्रशासन ने खोला कंट्रोल रूम
आसनसोल : चक्रवाती तूफान ‘फोनी’ के आगमन से शुक्रवार को आसनसोल सहित पश्चिम बर्दवान जिला पूरी तरह से प्रभावित रहा. सुबह से ही बादल आसमान में छा गये. ठंडी हवा के साथ ही दिन चढ़ते ही बारिश शुरू हो गयी. हालांकि जिला प्रशासन तथा नगर निगम प्रशासन हाई अलर्ट पर हैं. किसी भी आपात स्थित से निपटने की तैयारी की गई है.
बारिश के कारण तेज हवा, आंधी चली और मूसलाधार बारिश के कारण निचले इलाकों में जलजमाव हो गया. सैकड़ों घरों में पानी घुस गया. जिला मुख्यालय आसनसोल में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. कंट्रोल रूम के नंबर 0341- 2253650 जारी किया गया है. आपात स्थिति में इसमें क़ॉल कर मदद ली जा सकती है.
जिलाशासक शशांक सेठी ने कहा कि तूफान की आशंका को देखते हुए इससे निबटने के लिए जरूरी तैयारियां कर ली गयी हैं. आपदा प्रबंधन विभाग, सिविल डिफेंस एवं अस्पतालों को तैयार रखा गया है. विभिन्न विभागों से अपने कंट्रोल रूम बनाने को कहा गया है. नदियों से सटे इलाकों के निवासियों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर स्थिति से निबटने के लिए निर्देश जारी किये गये हैँ.
नगर निगम सचिव सह एडीएम खुर्शीद अली कादरी ने जिला कार्यालय में आपदा प्रबंधन, सिविल डिफेंस विभाग आदि के साथ बैठक कर तूफान से निबटने की तैयारियों को लेकर रणनीति बनायी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के राष्ट्रीय आपातकालिन प्रतिक्रिया केंद्र, आपदा प्रबंधन विभाग, सिविल डिफेंस व मौसम विभाग ने पहले ही सूचना दे दी है. पीडब्ल्यूडी, पीएचई, परिवार एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग, आसनसोल नगर निगम, दुर्गापुर नगर निगम एवं पुलिस कमीश्नरेट के अधिकारियों को जिला आपदा प्रबंधन विभाग से जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप कार्य करने को कहा गया है.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को आपात स्थिति में चिकित्सा एवं दवा सुविधाओं के साथ तैयार रहने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि सीएमओएच डॉ देबाशीष हलदार को चिकित्सकों, जूनियर चिकित्सकों एवं नर्सिंग टीम के साथ तूफान प्रभावित लोगों के चिकित्सा विशेषकर गर्भवती महिलाओं, आइसीयू में इलाजरत मरीजों का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है.
आसनसोल नगर निगम एवं दु्र्गापुर नगर निगम के निगम आयुक्तों से उनके कार्य क्षेत्र अंतर्गत शहर के सिवरेज एवं ड्रेनेज विभाग, लाईट विभाग, राहत विभाग को कर्मचारियों एवं मशिनरियों के साथ प्रभावित लोगों की मदद के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
पश्चिम बंग राज्य विधुत विभाग को शहर भर से विधुत बाधित होने, विधुत पोल के क्षतिग्रस्त होने और विधुत तार के टूटने संबंधी मिलने वाली सूचनाओं पर तुरंत कार्य करने और जल्द विधुत बहाल करने का निर्देश दिया गया है. आसनसोल मंडल के प्रबंधक शुभेंदू चक्रवर्ती ने कहा कि तूफान एवं बारिश से निबटने के लिए तैयारियां कर ली गयी हैँ. पेड़ों के गिरने, विधुत पोल व तार के गिरने से निबटने के लिए रिस्टोरेशन टीम तैयार की गयी है. सूचना मिलते ही प्रभावित इलाके में टीम भेजी जायेगी.
फनी तूफान से राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाले क्षति को नियंत्रित कर शीघ्र राहत एवं मरम्मत कार्य आरंभ किये जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग मंडल तीन के कार्यकारी अभियंता के निर्देश पर क्विक रेसपांस टीम गठित की गयी है. राष्ट्रीय राजमार्ग के कंचनपुर बांकुडा से 240 किलोमीटर के दायरे तक के लिए गठित टीम में दुर्गापुर एनएच के सहायक अभियंता दत्तात्रयो तरफदार, जूनियर अभियंता सांतनू फौजदार, जूनियर अभियंता बिप्लब बनर्जी शामिल हैँ.
मेयर परिषद सदस्य सेनिटेशन लखन ठाकुर ने कहा कि घरों में प्रवेश करने वाले पानी को बाहर निकालने के लिए पर्याप्त सफाई बंधु मौजूद हैँ. जरूरत के अनुसार काम किया जायेगा.
इन तैयारियों के बीच ‘फोनी’ के कारण शिल्पांचल में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. सुबह से ही आकाश में काले बादलों का जमाव हो गया. दस बजे से शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश आरंभ हुई और नियमित अंतराल पर होती रही. दोपहर को तेज बारिश ने लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर शरण लेने को बाध्य कर दिया.
शहर के बाजार, सब्जी मंडियों, फल मंडियों, बैँक, सरकारी दफ्तरों व कार्यालयों एवं भारी भीड़भाड़ वाले इलाकों में उपस्थिति कम रही. सड़कों पर बसों का आवागमन कम रहा. आसनसोल बाजार के अधिकांश दुकाने बंद रही. निजी शिक्षण संस्थानों को छोड़कर सरकारी स्कूल एवं शिक्षण संस्थानों में छुट्टी दे दी गयी.
वार्ड संख्या 13 अंतर्गत गिरमिंट उपरधौड़ा के चार मकानों की छत उड़ गयीं. घरों में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया. दिनेश सोनार, लक्ष्मण सोनार की छत तेज हवा में उड़ गयी. उमेश यादव और विक्की राजवंशी की छत पेड़ की टहनी गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई. वार्ड पार्षद विवेक बनर्जी ने इसकी सूचना मेयर जितेंद्र तिवारी तथा जिला आपदा प्रबंधन विभाग को देकर सहयोग की मांग की.
उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों के लिए तिरपाल की व्यवस्था की जायेगी. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि मामले को लेकर जिला आपदा प्रबंधन विभाग से सहयोग भेजा जायेगा. निगम स्तर से भी हर संभव सहयोग किया जायेगा. रेलपार के कई इलाकों हाजीनगर, नूर नगर, दिलदारनगर में ड्रेनों का अतिरिक्त पानी कुछ लोगों के घरों में प्रवेश कर जाने से परेशानी हुई. बारिश से आसनसोल स्टेशन रोड 13 नंबर और दोमुंहा पुल, महुआडंगाल एकमुंहा पुल में जल जमाव से यात्रियों और आम नागरिकों को काफीपरेशानी हुई.
कुछ यात्री सात नंबर प्लेटफॉर्म होकर आसनसोल स्टेशन पहुंचे. वार्ड संख्या 27 अंतर्गत गारूई नदी से सटे इलाकों में बसे रामकिशून डंगाल के निवासी भयभीत दिखे. गारूई नदी प्रोजेक्ट का काम भी बरसात से पहले पूरा नहीं किया जा रहा है. पार्षद दीपक कुमार साव ने कहा कि जिला प्रशासन स्तर से तैयारियां की गयी हैँ. स्थानीय लोग भी अपने स्तर से तैयार हैँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें