आसनसोल : साइक्लोन ‘फनी’ से जिले में शुक्रवार को जमुड़िया प्रखण्ड अंतर्गत जामुड़िया और श्रीपुर पर कुल 70 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए. यहां रहने वाले सभी लोगों को अस्थायी रूप से शिविर लगाकर सामुदायिक भवनों में शिफ्ट किया गया है. जिलाशासक शशांक सेठी ने कहा कि जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
सहयोगी सभी विभगों में क्विक रेसपांस टीम बनाई गई हैं. उन्होंने शुक्रवार को सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और इस आपदा से निपटने के लिए सभी को उनका दायित्व सौंप दिया. न्होंने इस आपदा से निपटने के लिए जिले में राशन और दवा की जांच की.
उन्होंने बताया कि इस आपदा से होने वाली नुकसान से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार है. जिले से सभी विभागों के कार्यालयों में कंट्रोल रूम बनाया गया है. सूचना मिलते ही वहां राहत पहुंचाई जाएगी. क्यूआरटी टीम इलाके में गश्त पर रहेगी. शनिवार शाम से फनी का प्रभाव इलाके में कम होने लगेगा.
पांच तारीख तक जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है. नजिला कंट्रोल रूम का नम्बर 0341-2253650, पुलिस कंट्रोल रूम का नम्बर 0341-2250292, इसके अलावा दोनों नगर निगम, दोनों महकमा शासक कार्यालय, सभी प्रखण्ड के बीडीओ कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाया गया है