प्रशासनिक भवन, लेबोरेटरी, कैंटीन, छात्रावास, खेल के मैदान का निरीक्षण
मान्यता मिलने के बाद संयुक्त प्रवेश परीक्षा के बाद इसी सत्र से नामांकन
आसनसोल : काजी नजरूल यूनिवर्सिटी (केएनयू) में चार वर्षीय बी-टेक पाठयक्रम के आरंभ किये जाने को लेकर दिल्ली से अखिल भारतीय तकनीकी परिषद की तीन सदस्यीय टीम ने यूनिवर्सिटी का मुआयना किया. टीम सदस्यों ने बी-टेक पाठयक्रम की कक्षाओं के लिए निर्माणाधिन भवन, यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन, लेबोरेटरी, कैँटीन, छात्रावास, खेल के मैदान, बाउंड्री वॉल आदि का मुआयना किया और पाठयक्रम के आरंभ करने को लेकर केएनयू के प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक की.
बैठक में केएनयू के कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती, रजिस्ट्रार सुबल चंद्र घोष, परीक्षा नियंत्रक सलील कुमार दास, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ निखिलेश बारीक आदि शामिल थे. कुलपति डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि यूनिवर्सिटी में पारंपरिक पाठयक्रमों के साथ रोजगारोंमुखी पेशेवर पाठयक्रमों को शामिल किया जा रहा है्.
इंजीनियरिंग एवं तकनीकी पाठयक्रमों को पूरा करने वाले स्टूडेंटस को देश ही नहीं बहुर्राष्ट्रीय कंपनियों में भी अच्छे वेतन व प्रस्ताव के साथ रोजगार मिलने में आसानी होती है. उन्होंने कहा कि केएनयू में लंबे समय से बी-टेक डिप्लोमा पाठयक्रम आरंभ करने की दिशा में प्रयास किये जा रहे थे. मान्यता मिलने पर 30 सीटों पर इसी सत्र से बी-टेक के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से बी-टेक के लिए दाखिला आरंभ किया जायेगा.
बी-टेक पाठयक्रम के लिए ढांचागत व्यवस्थाओं के तहत बी-टेक की कक्षाओं के लिए केएनयू परिसर में संपूर्ण रूप से अलग भवन निर्माण किया जा रहा है. जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय तकनीकी परिषद से आये टीम सदस्यों ने बी-टेक पाठयक्रम को लेकर सभी स्तरों पर अपनी जांच और मुआयना प्रक्रिया पूरी की है. यूनिवर्सिटी के लेबोरेटरी, पुस्तकालय, अध्यापकों के बारे में पूछताछ की और सभी स्तरों पर संतुष्ट दिखे.
उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि केएनयू को मान्यता जरूर मिलेगी. अगर मान्यता मिल गयी तो इसी सत्र से केएनयू में बी-टेक की पढाई के लिए आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे. अगस्त माह में इंजीनियरिंग पाठयक्रम में दाखिले के लिए इंट्रांस परीक्षा होनी है. इच्छूक स्टूडेंटस केएनयू में परीक्षा परिणामों में रैंक के आधार पर आवेदन कर सकेंगे. बी-टेक के स्टूडेंटसों को शिल्पांचल में कोयला खदानों, बर्नपुर सेल आइएसपी कारखाने, स्टील कारखाने में इन्हें आसानी से रोजगार मिल सकेगा. इस संबंध में इसीएल के साथ अनुबंध किया जायेगा. अनुबंध की सामग्रियों और शर्तों को विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया जा रहा है.