पानागढ़ : सोमवार को बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा सीट के तहत बुदबुद थाना के नतुन पल्ली कैनल पाड़ निवासी नमीता दे को स्थानीय तृणमूल समर्थकों ने वोट देने से मना किया था. बावजूद इसके नमिता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद देर शाम महिला के घर पर तृणमूल समर्थकों ने हमला कर घर में तोड़फोड़ किया और उसके पति का टोटो भी तोड़ दिया.
इसका विरोध करने पर नमिता से मारपीट भी की गयी, जिससे वह घायल हो गई. घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता का आरोप है कि बुदबुद ग्राम पंचायत के उपप्रधान मना कुंडू समेत पांच समर्थकों ने हमला किया था. हालांकि गलसी एक ब्लॉक तृणमूल के पार्टी अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि इसमें तृणमूल का कोई हाथ नहीं है.