हल्दिया : चलती ट्रेन में महिला डिब्बे में एक महिला पर छूरे से हमले की घटना हुई. घटना शनिवार रात की है. हावड़ा-हल्दिया लोकल ट्रेन में तमलुक से अपने बेटे को लेकर अनिता जाना नामक महिला ट्रेन में सवार हुई थी. ट्रेन के बन्दर स्टेशन में प्रवेश करने पर उस डिब्बे में मौजूद सभी यात्री उतर गये. अनिता जाना अपने बेटे के साथ अकेली रह गयी. ट्रेन जैसे ही स्टेशन से चली एक युवक डिब्बे में चढ़ गया.
आरोप है कि युवक ने छुरा निकाल लिया और पैसों की मांग करने लगा. महिला के इन्कार करने पर उसने छुरे से वार किया. महिला ने छुरे को पकड़ लिया. तभी स्टेशन के आ जाने पर युवक भाग गया. आरोप है कि उस वक्त किसी ने घायल महिला की सहायता नहीं की. ट्रेन जब हल्दिया पहुंची तो रेल पुलिस ने उसे हल्दिया महकमा अस्पताल पहुंचाया.
