14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्कृष्ट रेक के साथ जसीडीह आसनसोल चेन्नई एक्सप्रेस रवाना

आसनसोल : 12375/12376 जसीडीह – आसनसोल चेन्नई एक्सप्रेस ने उत्कृष्ट रेक के साथ बुधवार को यात्रा प्रारंभ की. मंडल के वरिष्ठ तकनीशियन रामनाथ रविदास तथा उपमुख्य स्टेशन प्रबंधक नंद लाल यादव ने मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा के साथ उसे हरी झंडी दिखा रवाना किया. मंडल में यह पहली ट्रेन है जिसमें पुराने कोचों को […]

आसनसोल : 12375/12376 जसीडीह – आसनसोल चेन्नई एक्सप्रेस ने उत्कृष्ट रेक के साथ बुधवार को यात्रा प्रारंभ की. मंडल के वरिष्ठ तकनीशियन रामनाथ रविदास तथा उपमुख्य स्टेशन प्रबंधक नंद लाल यादव ने मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा के साथ उसे हरी झंडी दिखा रवाना किया. मंडल में यह पहली ट्रेन है जिसमें पुराने कोचों को नवीकृत कर उत्कृष्ट रेक लगाया गया है. इसे आसनसोल कोचिंग वर्कशॉप में विकसित किया गया है.

रेक के सारे कोचों में बॉयो टॉयलेट, इनर्जी इफिसियेंट एलइडी ट्यूब लाइट, डोरवे एवं गैंगवे में एलइडी लाइटों के पैनल लगे हैं. वातानुकूलित कोचों में इंटिग्रेटेड वाश बेसिन एवं कूड़ेदान आदि लगाये गये हैं. मंडल रेल प्रबंधक श्री मिश्रा ने रेक की विशेषताओं की चर्चा की. स्वच्छ रेल टॉयलेट (एसआरटी) की व्यवस्था होने से पानी का कम खपत है.

सिस्टम को चोक नहीं होगा. खुशबू पूरी तरह से सुरक्षित रहती है तथा देखरेख करने में सरल है. उन्होंने आसनसोल स्टेशन पर हो रही विकासोन्मुख कार्यों के बारे में भी चर्चा की. सभी कोचों के शौचालयों में वेन्थुरा लगाये गये है. कोच के डोरवे को विनायल व्रैपिंग युक्त किया गया है. बेहतर आराम एवं कलात्मक सौन्दर्य के लिए प्रत्येक कोचों में रात में चमकने वाले स्टीकर तथा न्यू कलर स्कीम लगाये गये हैं. एसएमएस कर बुलाए जाने पर ऑन बोर्ड हाउसकिपिंग कर्मचारी उपलब्ध हो सकेंगे.

अपर मंडल रेल प्रबंधक आरके बरनवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) एमके मीणा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर टीके माइति, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ए केसरवानी, वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित थें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें