जिला निर्वाचन अधिकारी शशांक सेठी ने दी विस्तृत जानकारी
Advertisement
सर्विलांस टीम का गठन किया जायेगा शीघ्र
जिला निर्वाचन अधिकारी शशांक सेठी ने दी विस्तृत जानकारी विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ होगी सर्वदलीय बैठक भी शीघ्र आसनसोल : जिलाशासक सह जिला निर्वाचन अधिकारी शशांक सेठी ने कहा कि जिले के 31 लाख मतदाता आगामी 29 अप्रैल को आसनसोल संसदीय क्षेत्र तथा बर्दवान-दुर्गापुर संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान करेंगे. चुनावी तिथि की घोषणा […]
विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ होगी सर्वदलीय बैठक भी शीघ्र
आसनसोल : जिलाशासक सह जिला निर्वाचन अधिकारी शशांक सेठी ने कहा कि जिले के 31 लाख मतदाता आगामी 29 अप्रैल को आसनसोल संसदीय क्षेत्र तथा बर्दवान-दुर्गापुर संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान करेंगे. चुनावी तिथि की घोषणा के बाद सोमवार को एडीडीए के कांफेंस हॉल में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दो अप्रैल को इसकी चुनावी अधिसूचना जारी होगी. उन्होंने मतदान तैयारियों की भी जानकारी दी.
श्री सेठी ने कहा कि चुनाव आयोग ने चुनावी तिथि की घोषणा कर दी है. इसके तहत 29 अप्रैल को जिले में मतदान होगा. दो अप्रैल को अधिसूचना जारी की जायेगी. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरी हो जायेगी. नौ अप्रैल तक नामांकन किये जा सकेंगे. 10 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी एवं 12 अप्रैल तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे. 23 मई को मतगणना की जायेगी.
उन्होंने कहा कि मतदान के लिए जिलाशासक कार्यालय में ही नियंत्रण कक्ष बनाया जायेगा एवं मतदान संबंधी गतिविधियां संचालित और नियंत्रित की जायेंगी. मतदान को लेकर सर्विलांस टीम का गठन किया जायेगा. इस संदर्भ में जल्द ही सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की जायेगी. चुनाव में उपयोग किये जाने वाले इवीएम मशीन दुर्गापुर इंजीनियरिंग कॉलेज, धदका पोलिटेक्निक कॉलेज एवं उषाग्राम हाई स्कूल में संरक्षित की जायेगी. मतदान के लिए एक दिन पूर्व वहीं से इनका वितरण किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि दुर्गापुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 3,46,762 मतदाता, दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 3,63,688 मतदाता, पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 3,16,733 मतदाता, रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में 3,51,784 मतदाता, जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में 3,22,872 मतदाता, आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 3,61,422 मतदाता, आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 3,45,345 मतदाता, कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में 3,64,266 मतदाता, बाराबनी विधानसभा क्षेत्र में 3,35,128 मतदाता यानी कुल 31,08,000 मतदाता चुनाव में मतदान करेंगे.
उन्होंने कहा कि पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में 154 मतदान केंद्र,रानीगंज में शहरी अंचल में 52 मतदान केंद्र एवं ग्रामीण अंचल में 112 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा.
जामुड़िया में शहरी अंचल में 57 एवं ग्रामीण अंचल के 77 मतदान केंद्र, आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के शहरी अंचल में 91 एवं ग्रामीण अंचल में 45 मतदान केंद्र, आसनसोल उत्तर अंतर्गत शहरी अंचल के 121 मतदाता केंद्र, कुल्टी में शहरी अंचल के 136 मतदान केंद्र, बाराबनी के शहरी अंचल के 20 एवं ग्रामीण अंचल के 153 मतदान केंद्र, दुर्गापुर पूर्व के शहरी इलाके में 78 एवं ग्रामीण इलाके में 44 मतदान केंद्र, दुर्गापुर पश्चिम के शहरी अंचल में 117 मतदान केंद्रों पर मतदान किये जायेंगे.
पुलिस उपायुक्त गौतम कुमार, अतिरिक्त जिलाशासक (एडीएम) अरिंदम रॉय, चुनाव प्रभारी सौम्य चटर्जी, एसडीआइसीओ समाप्ति दत्ता आदि उपस्थित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement