Advertisement
निजश्री योजना के तहत लॉटरी के जरिये दिये गये आवास
दुर्गापुर : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निजश्री योजना के तहत रविवार दुर्गापुर महकमा शासक व दुर्गापुर नगर निगम के तरफ से सिटी सेंटर सृजनी प्रेक्षागृह हॉल में लॉटरी के माध्यम से 128 लोगो को मकान दिया गया. इस दौरान दुर्गापुर महकमा शासक अर्निबान कोले, पश्चिम वर्धमान के अतिरिक्त जिला शासक अर्रिदम राय, दुर्गापुर […]
दुर्गापुर : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निजश्री योजना के तहत रविवार दुर्गापुर महकमा शासक व दुर्गापुर नगर निगम के तरफ से सिटी सेंटर सृजनी प्रेक्षागृह हॉल में लॉटरी के माध्यम से 128 लोगो को मकान दिया गया.
इस दौरान दुर्गापुर महकमा शासक अर्निबान कोले, पश्चिम वर्धमान के अतिरिक्त जिला शासक अर्रिदम राय, दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती, चेयरमैन मृगन पाल, एमआईसी अमिताभ बनर्जी, राखी तिवारी, अंकिता चौधरी, बोरो चेयरमैन चंद्रशेखर बनर्जी, रमा प्रसाद हलदार मौजूद थे.
महकमा शासक अर्निबान कोले ने कहा कि राज्य सरकार की निजश्री योजना के तहत 1020 लोगो ने मकान के लिए आवेदन किया था. इसमें से वन बीएचके के लिए 115 और टु बीएचके के लिए 450 लोगो के आवेदन को जांच के बाद स्वीकार किया गया.
प्रथम फेस में लॉटरी के मध्यम से 128 लोगो को मकान दिया गया. वन बीएचके मकान के लिए 7.20 हजार रूपये जमा करना है जबकि टू बीएचके के लिए 9.20 लाख जमा करना है. जो लोग तय सीमा तक रूपये जमा नहीं करते हैं तो दूसरों को वह मकान दे दिया जाएगा.
महकमा शासक अनिर्बान कोले ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से योजना के तहत हर नागरिक को खुद का मकान दिलाने का प्रयास सार्थक दिशा में है. दुर्गापुर के फूलझड़ इलाके में योजना के तहत मकान आवंटन प्रक्रिया शुरू की गई है. आने वाले समय में योजना के तहत दूसरे इलाके के लोगों को मकान मुहैया कराया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement