रानीगंज : एनएसबी रोड स्थित मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में शुक्रवार की देर रात प्रसव के आधे घंटे के बाद ही नवजात शिशु कन्या की मौत हो गई. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा किया. कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा स्थिति नियंत्रित की.
दामोदा कोलयरी की निवासी देवजानी मुखर्जी की मां शीला विश्वास ने बताया कि देवजानी का विवाह विष्णुपुर निवासी सौरभ मुखर्जी के साथ हुआ है. उसे प्रसव के लिए अस्पताल में डॉ विजन मुखर्जी की देखरेख में भर्ती कराया गया. सुबह पुत्री को जन्म दिया. लेकिन 20 मिनट के बाद ही उसकी मौत हो गई. उनका आरोप था कि इलाज में लापरवाही के कारण मौत हुई.
स्त्री रोग विशेषज्ञ बिजन मुखर्जी ने बताया कि शिशु के पेट में उल्टा होने के कारण उसने पेट में स्थित मां का शौच खा लिया था. उसे इलाज के लिए आनंदलोक अस्पताल में भेजा गया. जहां उसकी मौत हुई. इसमें किसी भी स्तर से कोई लापरवाही नहीं है. पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझा कर मामला शांत किया.