इनकी निशानदेही पर चुरायी गयी 13 बाइकें की गयीं बरामद
Advertisement
बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
इनकी निशानदेही पर चुरायी गयी 13 बाइकें की गयीं बरामद बांकुड़ा, अंडाल, लावदोहा, दुर्गापुर से की गयी थी चोरी दुर्गापुर : न्यू टाउनशिप थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जाटगोरिया निवासी शेख सईदुल उर्फ शाहिदुल इस्लाम, लादोहा थाना अंतर्गत रंगामाटी ग्राम निवासी शेख नाजिरूल उर्फ नजीमुद्दीन एवं जाटगोरिया निवासी शेख सलाम […]
बांकुड़ा, अंडाल, लावदोहा, दुर्गापुर से की गयी थी चोरी
दुर्गापुर : न्यू टाउनशिप थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जाटगोरिया निवासी शेख सईदुल उर्फ शाहिदुल इस्लाम, लादोहा थाना अंतर्गत रंगामाटी ग्राम निवासी शेख नाजिरूल उर्फ नजीमुद्दीन एवं जाटगोरिया निवासी शेख सलाम मंडल को गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर चोरी की 13 बाइकें बरामद की गई हैं. बुधवार को उन्हें दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. कोकोवेन थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामलों का पर्दाफाश करने के लिए दो आरोपियों को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया.
इनके खिलाफ शहर एवं आसपास के विभिन्न इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी कर उसे ठिकाने लगाने का मामला दर्ज किये गये हैं. पिछले कई महीनों से शहर के विभिन्न इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो रही थी. पुलिस अपराधियों को दबोचने के लिए प्रयासरत थी. न्यूटाउनशिप थाना पुलिस ने शेख सैदुल को पिछले दिनों बिजड़ा ग्राम से गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर शेख सलाम एवं शेख नजरुल को गिरफ्तार किया गया. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार कर बांकुड़ा, अंडाल, लावदोहा एवं दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों से चोरी की गई 13 बाइकों को बरामद किया.
अपराधी कई दिनों तक टारगेट बना कर बाइक चोरी को अंजाम देते थे. चुराई गई बाइकों को गैरेज में छिपाकर रखा जाता था. पुलिस ने दावा किया कि गिरोह के सभी सदस्यों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement