12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नितुरिया पुस्तक मेला शुरू होगा 16 से

नितुरिया. नितुरिया प्रखंड के सरबड़ी में आगामी 16 मार्च से आयोजित होनेवाले छठें नितुरिया पुस्तक मेले के लिए रविवार को विधायक पूर्णचंद्र बाउरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. शिक्षक कैलाश गोप, स्वप्न कवि, गणेश उपाध्याय, काजल पुइतुंड़ी, शेख बनी आमिन, सुबोध चौधरी सहित पुस्तक संस्कृति प्रेमी उपस्थित थे. पुस्तक मेला 16 मार्च से 22 मार्च […]

नितुरिया. नितुरिया प्रखंड के सरबड़ी में आगामी 16 मार्च से आयोजित होनेवाले छठें नितुरिया पुस्तक मेले के लिए रविवार को विधायक पूर्णचंद्र बाउरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. शिक्षक कैलाश गोप, स्वप्न कवि, गणेश उपाध्याय, काजल पुइतुंड़ी, शेख बनी आमिन, सुबोध चौधरी सहित पुस्तक संस्कृति प्रेमी उपस्थित थे. पुस्तक मेला 16 मार्च से 22 मार्च तक चलेगा. मेले की शुरुआत करने में विधायक श्री बाउरी की अहम भूमिका है.
विधायक श्री बाउरी ने बताया कि युवा वर्ग में सांस्कृतिक गिरावट आई है. इसलिये इलाके में उन्नत रुचिकर संस्कृति लौटाने के उद्देश्य से पुस्तक मेले का आयोजन शुरू किया गया है. पुस्तक पढ़ने की प्रवृति युवक युवतियों में क्रमशः घटती जा रही है.
मेले में चर्चित पुस्तक प्रकाशक, विक्रेता तथा नामीगिरामी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समावेश के साथ साथ ही छात्र छात्राओं के लिए भी प्रतियोगितामूलक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. इस मेले में विद्यालयों के छात्र छात्राओं को आकर्षित करने की भी व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें