Advertisement
दुर्गापुर : विधाननगर में ग्रीन दुर्गापुर के नारों की उड़ रहीं धज्जियां
दुर्गापुर : नगर प्रशासन क्लीन दुर्गापुर ग्रीन दुर्गापुर का नारा बुलंद कर साफ-सफाई के साथ पौधे लगाने के लिए प्रेरित कर रहा है लेकिन शहर के विधाननगर में खुले आम सड़क के किनारे पेड़ो पर किले ठोक कर विज्ञापन का बोर्ड लगाया जा रहा है. बिधाननगर क्षेत्र के 8-बी रूट पर बैंक कॉलोनी मोड़ से […]
दुर्गापुर : नगर प्रशासन क्लीन दुर्गापुर ग्रीन दुर्गापुर का नारा बुलंद कर साफ-सफाई के साथ पौधे लगाने के लिए प्रेरित कर रहा है लेकिन शहर के विधाननगर में खुले आम सड़क के किनारे पेड़ो पर किले ठोक कर विज्ञापन का बोर्ड लगाया जा रहा है.
बिधाननगर क्षेत्र के 8-बी रूट पर बैंक कॉलोनी मोड़ से हुड़को मोड़ तक सड़क के दोनो देखे जा सकते हैं. पेड़ पर कांटी ठोककर किसी चीज को बांधना या लटकना पूरी तरह से वर्जित है. बावजूद इसके लोग पेड़ों को विज्ञापन के लिए उपयोग कर रहे हैं. इससे इलाके के पर्यावरण प्रेमियो मे रोष व्याप्त है.
वन अधिकारी (डीएफ) मिलन मंडल का कहना है कि नगर निगम इस पर एक्शन ले सकती है. हालांकि उन्होंने इस पर अपनी चिंता जाहिर की, वहीं दुर्गापुर नगर निगम के महापौर दिलीप अगस्ति का कहना है की उनके पास इतने कर्मी नहीं है, जो यह देखते फिरेंगे की किस पेड़ में बोर्ड लगा है, किसमें नहीं.
यह काम वन विभाग का है, पेड़ों को बचना वन विभाग की जिम्मेदारी है. दूसरी ओर वन विभाग और नगर निगम के आपसी खिंचातानी के बीच पर्यावरण के प्रति जागरूक निवासीयों का कहना है की दोनों को एक साथ आगे आकर इलाके को प्रदूषण से बचा सकते हैं.
पेड़ पर लगे विज्ञापनों के कारण नगर निगम को भारी मात्रा में राजस्व का नुकसान हो रहा है. ये विज्ञापनदाता कोई छोटी संस्था नहीं है. दुर्गापुर नगर निगम क्षेत्र की प्रसिद्ध व्यापारिक कंपनी है जो विज्ञापन की लागत बचाने के लिए पेड़ पर विज्ञापन कर रहे है.
राजस्व के नुकसान के सवाल पर भड़कते हुए महापौर दिलीप अगस्ति ने कहा की दुर्गापुर के लोगों को राजस्व देने में कोई दिलचस्पी नहीं है. बड़े-बड़े व्यापारियों में बिना ट्रेड लाइसेंस के व्यापार करने की प्रवृत्ति है. उनसे विज्ञापन के लिए टैक्स देने की बात बेमानी होगी.
हालांकि उन्होने इन पर कुछ कठोर कदम उठाने की बात कही. वही शासक दल के कुछ कार्यकर्ताओं का आरोप है की शासक दल के बड़े नेताओं के साथ इन व्यापारियो के मधुर संबंध है जिससे ये लोग बिना किसी भय के इस कार्य को अंजाम दे रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement