Advertisement
वार्ड 21 में खेल मैदान चारदीवारी का उद्घाटन
आसनसोल : वार्ड संख्या 21 अंतर्गत शीतला तरूण संघ क्लब के निकट फुटबाल मैदान की चारदीवारी का उद्घाटन मेयर जितेंद्र तिवारी ने रविवार को किया. मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, स्थानीय वार्ड पार्षद बापी व्हीलर तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे. नगर निगम ने 43 लाख रुपये की राशि से इसका […]
आसनसोल : वार्ड संख्या 21 अंतर्गत शीतला तरूण संघ क्लब के निकट फुटबाल मैदान की चारदीवारी का उद्घाटन मेयर जितेंद्र तिवारी ने रविवार को किया. मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, स्थानीय वार्ड पार्षद बापी व्हीलर तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे. नगर निगम ने 43 लाख रुपये की राशि से इसका निर्माण किया है.
मैदान में फुटबॉल, कराटे आदि का आयोजन किया जायेगा. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अनुप्रेरणा से निगम के सभी वार्डों में विकास तेजा से जारी हैँ. प्रत्येक वार्ड में समय समय पर खेल सामग्रियों- क्रिकेट बैट, विकेट, कैरम बोर्ड, फुटबॉल आदि का वितरण किया जाता है. उन्होंने कहा कि मैदान की चारदीवारी के निर्माण से मैदान में खेलों के आयोजन में आसानी होगी. पार्षद श्री व्हीलर ने कहा कि स्थानीय लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. मेयर से आग्रह करने पर उन्होंने तुरंत निर्माण की मंजूरी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement