आसनसोल : आसनसोल मंडल प्रशासन 24 फरवरी को चार बजे से आट बजे तक सीतारामपुर – झाझा सेक्शन में अप की दिशा में चार घंटों के लिए फ्रेट ट्रेनों का परिचालन करेगा. इसके कारण ट्रेन परिचालन बाधित होगा. 23 फरवरी को 53049 हावड़ा – मोकामा पैसेंजर तथा 24 फरवरी को 53050 मोकामा – हावड़ा पैसेंजर रद्द रहेगी. 23 फरवरी को आसनसोल एवं जसीडीह के बीच 53139 कोलकाता – जसीडीह पैसेंजर रद्द रहेगी तथा 24 फरवरी को जसीडीह एवं आसनसोल के बीच 53140 जसीडीह – कोलकाता पैसेंजर रद्द रहेगी.
Advertisement
हावड़ा-मोकामा पैसेंजर रद्द रहेगी आज
आसनसोल : आसनसोल मंडल प्रशासन 24 फरवरी को चार बजे से आट बजे तक सीतारामपुर – झाझा सेक्शन में अप की दिशा में चार घंटों के लिए फ्रेट ट्रेनों का परिचालन करेगा. इसके कारण ट्रेन परिचालन बाधित होगा. 23 फरवरी को 53049 हावड़ा – मोकामा पैसेंजर तथा 24 फरवरी को 53050 मोकामा – हावड़ा पैसेंजर […]
रेल सूत्रों के अनुसार 23 फरवरी को खुलने वाली 18622 हटिया–पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस हटिया से 22.00 बजे के स्थान पर 24 फरवरी को एक बजे खुलेगी. 24 फरवरी को 63561 आसनसोल जसीडीह मेमू पैसेंजर आसनसोल से 07.30 बजे के स्थान पर 08.30 बजे खुलेगी. इसी दिन 12335 भागलपुर- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को भागलपुर से 60 मिनटों के लिए रिसिड्युल किया जायेगा. 23 फरवरी को 13133 सियालदह – वाराणसी एक्सप्रेस को सियालदह से 90 मिनटों के लिए रिसिड्युल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 23 फरवरी को 53139 कोलकाता–जसीडीह पैसेंजर का आसनसोल से संक्षिप्त समापन किया जाएगा तथा 53140 जसीडीह – कोलकाता पैसेंजर को आसनसोल से 24 फरवरी को संक्षिप्त प्रारंभ किया जायेगा. 14055 डिब्रूगढ़- दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल को मालदा मंडल में मार्ग 60 मिनटों के लिए समुचित रूप से नियंत्रित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement