आसनसोल : लोकसभा चुनावों के मद्देनजर विधानसभा पार्ट 281 के सेक्टर नंबर नौ में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बीबी कॉलेज के सभागार में स्थानीय लोगों एवं छात्र-छात्राओं को इवीएम का प्रदर्शन कर मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी.
रंजीत कुमार घोष, सहायक नाडू गोपाल बिट एवं टीम सदस्यों ने कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट एवं वीवी पेट को जोड़कर मतदान के बारे में तकनीकी बातों को बताते हुए पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया.
उन्होंने कहा कि इस बार के मतदान में मतदाता के चुनाव चिंह के आगे के बटन दबाते ही एक स्लिप भी सात सेकेंड के लिए निकलेगा जिसमें मतदाता द्वारा मतदान किये गये पार्टी चिंह प्रदर्शित होगा.