बर्नपुर : एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ने शनिवार को दुबेपाडा स्थित तरूण संध क्लब एंड लाइब्रेरी के सरस्वती पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. मौके पर पार्षद श्रवण साव, पार्षद विनोद यादव, पार्षद भरत दास, राजवंशी बाउरी, विदेश देवगोडिया, समीर खान, अमेद्ल्ला खान, राहिल अली, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर, क्लब के सदस्य अविक गोस्वामी, गोविंद शर्मा, राजीव दास, पार्थो दुबे, दुलाल दुबे, कल्याण दुबे आदि उपस्थित थे.
सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में रविवार को तरूण संघ ने बर्नपुर सोसल वेलफेयर सोसाईटी वोलेन्टरी ब्लड डोनर्स के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. जिसे आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा कराया गया. हीरापुर थाना प्रभारी सोमेन्द्रनाथ सिंघा ठाकुर, अविक गोस्वामी, गाविन्द शर्मा, कल्याण दुबे, दुलाल दुबे, पार्थो दुबे आदि ने रक्तदान शिविर में शामिल थे.
बर्नपुर हास्पिटल रोड स्थित ग्रेजुएशन एसोसिएशन में सरस्वती पूजा धूमधम से की गयी. इस दौरान मौके पर बीजीए अध्यक्ष हरिनारायण अग्रवाल, सचिव अजय मुखर्जी सभी सदस्य उपस्थित थे. इस अवसर पर ओपेन टू ऑल क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
बर्नपुर सिनेमा हॉल के पास अटल समाजिक संस्था की ओर से मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी. अध्यक्ष विकास गीरि, नारायण दास, रोशन पाठक, मोहम्मद पप्पू, प्रकाश रजक आदि उपस्थित थे.
बर्नपुर अपर रोड स्थित धोबी लाईन स्थित ऑल इस्माईल एडूकेशन सेंटर का 20वां वर्ष पर सरस्वती पूजा आयोजन हुआ. इस अवसर पर मनोज, शिव कुमार ठाकुर, विकास मुरारका (मुन्ना), प्रीति सिन्हा, दिव्यानी कुमारी आदि उपस्थित थे.
वार्ड संख्या 56 अंतर्गत शितला मंदिर के पास सांताडंगाल सरस्वती पूजा कमेटी के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के लिये प्रतिमा की स्थापना की गयी. प्रवीण प्रसाद, चंदन राय, चिंटू पासवान आदि उपस्थित थे. रामबांध आर्दश विघालय में भी सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ. जिसमें सरस्वती सिंह, पूनम प्रसाद आदि उपस्थित थी.