पानागढ़ : बीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार थाना अंतर्गत सेवडाकूड़ी ग्राम में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर विस्फोट होने से घर में आग लग गई. एक-दूसरे को बचाने में परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से झुलस गये. उन्हें सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गृहवधू बेबी सिंह रात में घर में खाना बना रही थी.
अचानक गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से किचेन में आग लग गई. बेबी भी आग की चपेट में आकर जलने लगी. उसके शार मचाने पर घर में मौजूद परिजनों ने उसे बचाने की कोशिश की.
इसी क्रम में पांच सदस्य झुलस गये. इधर घर में आग से काफी क्षति पहुंची. स्थानीय लोगों ने आग बुझाई. झुलसे सदस्यों को सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें दो की हालत गंभीर है. झुलसनेवालों में कैलाश सिंह, उनकी दो संतान दिलखुश व संगम तथा बहन निभा सिंह भी शामिल हैं.