दुर्गापुर : दुर्गापुर तथा इसके आसपास के इलाके में 10 फ़रवरी को बंसत पंचमी पर सरस्वती पूजा होगी. इसकी तैयारी शैक्षणिक संस्थानों में जोर-शोर से हो रही है. मूर्तिकार भी प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में सक्रिय हैं. बेनाचिती के शालबगान, जेकेपाल लेन, भिरिंगी सहित विभिन्न स्थलों पर सरस्वती प्रतिमाएं बन रही है.
प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पूजा आयोजक कमेटियां चंदा संग्रह में लगी हैं. प्रतिमाओं के लिए अग्रिम बुकिंग हो रही है. मूर्तिकारो की व्यस्तता बढ़ गई है.