31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिपुर में होगा उद्घाटन अनुष्ठान आठ फरवरी को

हरिपुर / आसनसोल : पाण्डवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत छाताडांगा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के किनारे नवनिर्मित राम जानकी मंदिर का उद्घाटन आगामी आठ फरवरी को होगा. इसका शिलान्यास सात दिसंबर, 2017 को राज्य के युवा मामलों व क्रीड़ा विभाग के मंत्री सह तृणमूल के पश्चिम बर्दवान जिला के पर्यवेक्षक अरूप […]

हरिपुर / आसनसोल : पाण्डवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत छाताडांगा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के किनारे नवनिर्मित राम जानकी मंदिर का उद्घाटन आगामी आठ फरवरी को होगा. इसका शिलान्यास सात दिसंबर, 2017 को राज्य के युवा मामलों व क्रीड़ा विभाग के मंत्री सह तृणमूल के पश्चिम बर्दवान जिला के पर्यवेक्षक अरूप विश्वास ने किया था.

60 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस मंदिर का कार्य एक वर्ष में ही पूरा कर लिया गया और आठ फरवरी को इसका उद्घाटन कर इसके द्वार जनता के लिए खोल दिये जायेंगे.

राम जानकी मंदिर कमेटी के संयोजक सह पाण्डवेश्वर ब्लॉक युवा तृणमूल के अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि तृणमूल धर्म और मंदिर को लेकर राजनीति नहीं करती है. स्थानीय लोगों ने विधायक जितेंद्र तिवारी से अपील की थी कि यहां भगवान राम और सीता मैया का एक मंदिर होने से लोगों को उन्हें पूजने का मौका मिलता.
लोगों की इस अपील पर विधायक श्री तिवारी ने तत्काल पहल की और सात दिसंबर को राज्य के युवा मामलों और क्रीड़ा विभाग के मंत्री श्री विश्वास ने इस मंदिर का शिलान्यास किया. 60 लाख रुपये की लागत से इस मंदिर का निर्माण कार्य एक माह पहले ही पूरा हो चुका था. सैकड़ों लोगों ने मंदिर के कार्य मे अपना श्रमदान किया है. मंदिर के उद्घाटन के लिए आठ फरवरी की तिथि निर्धारित की गयी है.
श्री यादव ने कहा कि भाजपा अयोध्या में राममंदिर निर्माण करने का नाटक करके हिंदुओं के भावना से लगातार खिलवाड़ कर रही है. वह धर्म और मंदिर को लेकर ही राजनीति करती है. पश्चिम बंगाल में धर्म और मंदिर की राजनीति नहीं होती है. हर धर्म का उचित मर्यादा दी जाती है. स्थानीय लोगों ने विधायक श्री तिवारी से मंदिर की मांग की और भगवान राम और माता सीता की मंदिर बनकर तैयार हो गया. यह सब कुछ भगवान के इच्छा से ही सम्भव हुआ.
उन्होंने कहा कि इस मंदिर में सांप्रदायिक सौहार्द का अद्भुत मिसाल स्थापित की गई है. इस मंदिर के शिलान्यास तथा शुरूआती निर्माण में भागीदारी से लेकर आर्थिक सहयोग तक मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने किया था. यहा कारण है कि इतने बड़े बजट का मंदिर समाज के सहयोग से बन कर तैयार हो गया. उन्होंने कहा कि उद्घाटन समारोह में पूरे जिले के श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया जायेगा. विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किये जायेंगे ताकि पूरे जिले में सौहार्द का संदेश जाये. उन्होंने कहा कि इसके लिए शीघ्र प्रचार अभियान शुरू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें