Advertisement
जामुड़िया : आइओएल की पहल पर निकाली गयी साइकिल रैली
जामुड़िया : राष्ट्रीय साइकिल दिवस पर रविवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के दुर्गापुर मंडल कार्यालय ने मंडलपुर स्थित किसान सेवा केंद्र, बिहारीजी ऑटो सर्विस स्टेशन से साइकिल रैली निकाली. इसमें जामुड़िया इलाके के विभिन्न स्कूलों से पांच सौ छात्र तथा छात्राओं ने भाग लिया. रैली पेट्रोल पंप से शुरू होकर मंडलपुर, अखलपुर, जामुड़िया गांव […]
जामुड़िया : राष्ट्रीय साइकिल दिवस पर रविवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के दुर्गापुर मंडल कार्यालय ने मंडलपुर स्थित किसान सेवा केंद्र, बिहारीजी ऑटो सर्विस स्टेशन से साइकिल रैली निकाली. इसमें जामुड़िया इलाके के विभिन्न स्कूलों से पांच सौ छात्र तथा छात्राओं ने भाग लिया.
रैली पेट्रोल पंप से शुरू होकर मंडलपुर, अखलपुर, जामुड़िया गांव तथा जामुड़िया बाजार से होकर पेट्रोल पंप पर समाप्त हुई. इसे इंडियन ऑयल लिमिटेड के उप महाप्रबंधक (खुदरा विप्पणन) आशीष कुमार झा तथा जामुड़िया ट्रैफिक गार्ड प्रभारी चित्ततोष मंडल ने रवाना किया. इसमें मारवाड़ी युवा मंच की एम्बुलेंस (जिसकी देखरेख बिहारीजी ऑटो सर्विस स्टेशन करता है) भी शामिल थी.
डीलर अजय कुमार खेतान, आसनसोल एरिया सेल्स के सहायक मैनेजर सैकत मंडल, जामुड़िया थाना के मिहिर कुमार, मुर्तज़ा हुसैन, जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष जयप्रकाश डोकानिया, उज्ज्वल सरकार आदि उपस्थित थे. श्री झा ने बच्चो को पेट्रोल की बचत के बारे में जानकारी दी. सभी बच्चो को टिफिन और पानी की बोतल, गंजी और टोपी दी गई. लकी ड्रा में 25 बच्चों को मेडल दिये गये.
संचालन जयप्रकाश डोकानिया ने किया. श्री झा ने पंप के डीलर, मैनेजर, कर्मचारी की प्रशंसा की और कहा कि इनकी मेहनत का ही परिणाम है कि पेट्रोल पंप नित्य नई ऊंचाइयों को छू रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement