सभी एकजुट हो सीएम को पीएम बनाने के लिए काम करें
कूचबिहार : विभिन्न कॉलेजों में संगठन के अंदर किसी तरह का गुटीय टकराव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ऐसा कुछ होने पर तुरंत कठोर कदम उठाया जायेगा. बुधवार को कूचबिहार जिले के माथाभांगा महकमा के नजरूल मंच में आयोजित एक जनसभा के दौरान यह चेतावनी तृणमूल छात्र परिषद के राज्य अध्यक्ष तृणांकुर भट्टाचार्य ने दी. यह जनसभा 19 जनवरी के ब्रिगेड समावेश के प्रचार के लिए आयोजित की गयी थी.
इस कार्यक्रम में उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष, सांसद पार्थ प्रतिम राय, वन मंत्री विनय कृष्ण बर्मन, कूचबिहार जिला परिषद के सभाधिपति उमाकांत बर्मन की विशेष उपस्थिति रही. अपने संबोधन में तृणांकुर भट्टाचार्य ने कहा कि ब्रिगेड समावेश को ऐतहासिक बनाना है और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी को आगे आना है. मतभेद को समाप्त कर सभी को एकजुट कर तृणमूल छात्र परिषद आनेवाले दिनों में पूरे छात्र समाज को एक नयी दिशा देगा. उन्होंने तृणमूल छात्र परिषद से ब्रिगेड सभा के प्रचार-प्रसार में पूरी तरह जुट जाने का आह्वान किया. जनसभा में लगभग 1500 छात्र-छात्राओं की उपस्थित रही.