25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबुल के काफिले व हड़ताल समर्थकों में संघर्ष, दर्जनों जख्मी

रूपनारायणपुर : सालानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आसनसोल चित्तरंजन मुख्य मार्ग पर देंदुआ बालाजी ग्लास फैक्टरी के पास शुक्रवार को केंद्रीय भारी उद्योग व लोक उपक्रम राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो के नेतृत्व में निकले भाजपा कार्यकर्ताओं के काफिले और माकपा, सीटू, इंटक समर्थकों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. दोनों ओर से जमकर लाठियां चलीं. आधे घंटे […]

रूपनारायणपुर : सालानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आसनसोल चित्तरंजन मुख्य मार्ग पर देंदुआ बालाजी ग्लास फैक्टरी के पास शुक्रवार को केंद्रीय भारी उद्योग व लोक उपक्रम राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो के नेतृत्व में निकले भाजपा कार्यकर्ताओं के काफिले और माकपा, सीटू, इंटक समर्थकों के बीच जमकर संघर्ष हुआ.
दोनों ओर से जमकर लाठियां चलीं. आधे घंटे तक चले संघर्ष में दोनों पक्षों से दर्जनों समर्थक घायल हो गये. इसके कारण सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. स्थानीय पुलिस ने आकर स्थिति को काबू में किया.
घटना के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आधे घंटे तक देंदुआ में सड़क जाम किया. दोनों पक्षों ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने संघर्ष की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस ने कहा : बाइक रैली की नहीं थी अनुमति
उधर, पुलिस आयुक्त श्री मीणा ने कहा कि बाइक रैली की कोई अनुमति नहीं ली गयी थी. मंत्री के काफिले के साथ यदि लोग जाते हैं, तो कोई आपत्ति नहीं है. यदि दंगा फैलाने या हमला करने की कोई शिकायत दर्ज होती है, तो कानून के दायरे में कार्रवाई की जायेगी.
केंद्र सरकार की श्रमिक और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ देशभर में 172 श्रमिक संगठनों द्वारा बुलायी गयी दो दिवसीय हड़ताल के समर्थन में शुक्रवार को सभी संगठनों की संयुक्त रैली बालाजी ग्लास फैक्टरी से कल्यानेश्वरी तक जाने के लिए पुलिस की अनुमति ली थी.
यह रैली निकलने की तैयारी में थी. माइक से केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी हो रही थी. इसी दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो अपने काफिले के साथ चित्तरंजन जा रहे थे.
माकपा का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में भाजपा की गुंडा वाहिनी ने रैली पर हमला कर दिया. जिसमें जिला कृषक सभा के सचिव नुरुल इस्लाम सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो गये. इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है.
मंत्री ने काफिला रोककर उनकी रैली पर हमला करवाया. जबकि भाजपा का आरोप है काफिले को रोककर अभद्र भाषा बोले गये. माकपा नेताओं ने कहा कि श्री सुप्रियो का इस प्रकार से स्टंट कर प्रचार पाने का पुराना तरीका है. जनता सब देख रही है. इसका जवाब चुनाव में मिलेगा.
क्या है घटना :
भाजपा जिला अध्यक्ष लखन घड़ुई ने कहा कि मंत्री बाबुल सुप्रियो का काफिला चित्तरंजन जाने के क्रम में देंदुआ ग्लास फैक्टरी के पास से गुजर रहा था. दूसरी ओर रैली में शामिल विपक्षी समर्थकों ने मंत्री का रास्ता रोककर नारेबाजी शुरू कर दी. मंत्री ने कहा कि वह उनके साथ बात कर उनके सारे सवालों का जवाब देना चाहते हैं. इतने में मंत्री के काफिले पर हमला कर दिया गया.
भाजपा के कई सदस्यों को चोट लगी है. मंत्री के साथ भी धक्का-मुक्की की गयी है. इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. वहीं, माकपा जिला कमेटी सदस्य अशोक बनर्जी ने बताया कि आगामी आठ व नौ जनवरी को दो दिवसीय हड़ताल के समर्थन में पुलिस की अनुमति से रैली निकाली गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें