19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर : दिशा आई अस्पताल में तृणमूल का प्रदर्शन, वायदे के अनुसार स्थानीय युवकों के नियोजन की मांग

दुर्गापुर : 32 नंबर वार्ड अंतर्गत दिशा आई अस्पताल में स्थानीय युवकों की नियुक्ति की मांग को लेकर गुरुवार को यूथ तृणमूल कर्मियों ने प्रदर्शन किया. अध्यक्ष शौभिक विश्वास एवं वार्ड तृणमूल अध्यक्ष शुभंकर पांडा ने कहा कि अस्पताल की शुरूआत वर्ष 2010 में हुई थी. अस्पताल प्रबंधन ने उस समय स्थानीय युवकों को रोजगार […]

दुर्गापुर : 32 नंबर वार्ड अंतर्गत दिशा आई अस्पताल में स्थानीय युवकों की नियुक्ति की मांग को लेकर गुरुवार को यूथ तृणमूल कर्मियों ने प्रदर्शन किया. अध्यक्ष शौभिक विश्वास एवं वार्ड तृणमूल अध्यक्ष शुभंकर पांडा ने कहा कि अस्पताल की शुरूआत वर्ष 2010 में हुई थी. अस्पताल प्रबंधन ने उस समय स्थानीय युवकों को रोजगार देने की वादा किया था.
लेकिन आठ साल गुजरने के बावजूद भी एक भी स्थानीय युवक को नौकरी नहीं मिली. ग्रामीणों को सिक्यूरिटी, हाउस कीपिंग, सफाई आदि विभाग में नियुक्ति देने का आश्वासन मिला.
लेकिन इन पदों पर भी बाहरी लोगों की नियुक्ति हो रही है. एक ही घर के दो-दो लोग अस्पताल में काम कर रहें हैं. स्थानीय लोगो के बारे में जल्द विचार नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन होगा. रातिम बनर्जी, जयंत बनर्जी, लक्खीन्दर मुर्मू, ज्योत्सना बाउरी, उर्मिला सोरेन आदि ने नेतृत्व किया. अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि कुछ ही दिन पहले तीन स्थानीय युवकों को नियोजित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें