31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल : भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा परीक्षा विभाग

महीनों बाद भी पहले, दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा के नहीं मिले अंकपत्र स्कॉलरशिप से लेकर अन्यत्र नामांकन तक में हो रही भारी असुविधा कुलपति से लेकर संबंधित अधिकारी तक गुहार लगा हो रहे सभी हताश आसनसोल : काजी नजरूल यूनिवर्सिटी के तृतीय सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के प्रथम सेमेस्टर एवं द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम से […]

  • महीनों बाद भी पहले, दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा के नहीं मिले अंकपत्र
  • स्कॉलरशिप से लेकर अन्यत्र नामांकन तक में हो रही भारी असुविधा
  • कुलपति से लेकर संबंधित अधिकारी तक गुहार लगा हो रहे सभी हताश
आसनसोल : काजी नजरूल यूनिवर्सिटी के तृतीय सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के प्रथम सेमेस्टर एवं द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम से संबंधित अंकपत्र यूनिवर्सिटी स्तर से जारी नहीं किये जाने से स्टूडेंटस को भारी परेशानी हो रही है.
परीक्षा विभाग की इस लापरवाही के कारण ही यूजी तथा पीजी के अधिसंख्य छात्रों ने केएनयू में नामांकन कराने के बजाय राज्य की अन्य यूनिवर्सिटी या झारखंड़ के सीमावर्ती यूनिवर्सिटी में नामांकन करा रहे हैं.
स्टूडेंटसों ने कहा कि प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा के परिणाम प्रकाशित कर दिये गये हैँ. परंतु यूनिवर्सिटी स्तर से अंकपत्र जारी नहीं किये जाने से स्टूडेंटस को सरकार की ओर से दी जा रही स्कॉलरशीप का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
बहुत से जरूरतमंद स्टूडेंटस हैँ जो स्कॉलरशीप राशि के लिए अंकपत्र के अभाव में नवीकरन भी करने में असमर्थ हैँ. यूनिवर्सिटी में 2018 में चतुर्थ सेमेस्टर पास करने वाले फाइनल वर्ष के स्टूडेंटस को भी उनका अंक पत्र नहीं दिये जाने से स्टूडेंटस व उनके अभिभावक संशय की स्थिति में हैँ.
वर्ष 2018 में फाइनल परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंटस ने कहा कि फाइनल वर्ष का अंकपत्र नहीं मिलने से वे उच्च शिक्षा एमएड आादि के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैँ. बहुत से स्टूडेंटस केंद्र व राज्य सरकार की नौकरियों के लिए भी आवेदन नहीं कर पा रहे हैँ.
इसको लेकर स्टूडेंटस के स्तर से कई बार कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती, रजिस्ट्रार शितांशू गुहा व परीक्षा नियंत्रक सलिल कुमार दास से बात की गयी. कई बार परीक्षा नियंत्रक श्री दास को लिखित मांग पत्र सौंपा गया परंतु इन सबके बावजूद किसी प्रकार का हल नहीं निकल सका.
यूनिवर्सिटी के तृतीय सेमेस्टर में अध्यनरत स्टूडेंटस ने कहा कि प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर के रिव्यू परीक्षा का परिणाम प्रकाशित नहीं किया गया है. प्रथम एवं दूसरे सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों के अंकपत्र निर्गत करने के मांग पर यूनिवर्सिटी के तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने बीते शुक्रवार को यूनिवसिटी के समक्ष धरना प्रदर्शन किया और परीक्षा नियंत्रक सलिल कुमार दास और उप परीक्षा नियंत्रक डॉ निखिलेश बारीक का घेराव भी किया था.
मामले को लेकर रजिस्ट्रार श्री गुहा ने आक्रोशित स्टूडेंटस को एक सप्ताह में मामले के समाधान का आश्वासन देने पर स्टूडेंटस ने प्रदशन समाप्त किया था. इन मामलों को लेकर स्टूडेंटस में यूनिवर्सिटी प्रशासन को लेकर आक्रोश गहराता जा रहा है. परीक्षा नियंत्रक श्री दास ने मामले में किसी प्रकार की टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि सभी मामलों का जल्द निष्पादन कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें