22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर : अड्डा कार्यालय के समक्ष भाजयुमो का प्रदर्शन, संदीप की हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार करने की मांग

दुर्गापुर : कांकसा के भाजपा नेता संदीप घोष की हत्या के मुख्य आरोपी सैफुल की गिरफ्तारी की मांग पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अड्डा कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान संगठन ने सभा का भी आयोजन किया. मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मनोहर कोनार, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष असीम प्रमाणिक, महासचिव भोला […]

दुर्गापुर : कांकसा के भाजपा नेता संदीप घोष की हत्या के मुख्य आरोपी सैफुल की गिरफ्तारी की मांग पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अड्डा कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान संगठन ने सभा का भी आयोजन किया.
मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मनोहर कोनार, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष असीम प्रमाणिक, महासचिव भोला साव, अभिजीत दत्त, बर्दवान सदर जिला सचिव रमन शर्मा, किसान मोर्चा के अभिजीत भट्टाचार्य के अलावा काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे.
मौके पर उपस्थित भोला साव ने कहा कि राज्य में गणतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है. राज्य मे विपक्षियों का खून पानी की तरह बहाया जा रहा है. पंचायत चुनाव के बाद कई भाजपा समर्थकों की हत्या कर दी गई है. लेकिन अभी तक किसी की भी हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पुलिस शासक दल के इशारे पर नाच रही है.
संदीप हत्या मामले में भी पुलिस ढिलाई बरत रही है. नतीजतन हत्या के इतने दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारा खुलेआम घूम रहा है. पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. तृणमूल नेताओं का संरक्षण हत्यारे को मिला हुआ है. उन्होंने कहा कि हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर शुक्रवार को एडीसीपी कार्यालय का घेराव किया जायेगा. उचित कार्रवाई नहीं होने पर जोरदार आंदोलन छेड़ा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें