Advertisement
रानीगंज : उपद्रवियों ने मेयर जितेंद्र तिवारी का शिलापट्ट तोड़ा
रानीगंज : रामबागान में श्री गुरुनानक विद्यालय के लिए भवन निर्माण के लिए बीते 14 दिसंबर को मेयर जितेन्द्र तिवारी द्वारा लगाये गये शिलापट्ट को शनिवार की रात असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. तोड़े जाने के पश्चात फिर उसे उसी स्थान में जमीन पर जोड़ कर रखा गया. इसकी सूचना रानीगंज बोरो चेयरमैन संगीता सारडा […]
रानीगंज : रामबागान में श्री गुरुनानक विद्यालय के लिए भवन निर्माण के लिए बीते 14 दिसंबर को मेयर जितेन्द्र तिवारी द्वारा लगाये गये शिलापट्ट को शनिवार की रात असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. तोड़े जाने के पश्चात फिर उसे उसी स्थान में जमीन पर जोड़ कर रखा गया.
इसकी सूचना रानीगंज बोरो चेयरमैन संगीता सारडा तथा पंजाबी मोड़ फांड़ी पुलिस को दी गई. विद्यालय के प्रधानाध्यापक आरके त्रिपाठी को भी दी गई है. स्थानीय वार्ड नंबर 34 के टीएमसी अध्यक्ष ज्योति सिंह ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि घटना काफी निंदनीय है जिसने भी इस कार्य को अंजाम दिया है उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
रानीगंज ब्लॉक टीएमसी के कार्यकारी अध्यक्ष वकील सिंह ने बताया कि शिलापट्ट को तोड़े जाने की खबर रविवार को दोपहर में मिली. इसकी जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा पंजाबी मोड़ फांड़ी पुलिस को दी. टीएमसी को बदनाम करने के लिए इस तरह की साजिश रची गई है.
कुछ लोगों का कहना है जिस स्थान पर विद्यालय का निर्माण हो रहा है वहां पर बरसों से दुर्गा पूजा हो रही है. दुर्गापूजा वाले स्थान पर विद्यालय होने से कुछ व्यक्ति नाराज भी हैं. रानीगंज रानीगंज चेयरमैन संगीता सारडा ने बताया कि जिसने भी शिलापट्ट को तोड़ा, यह काफी निंदनीय कार्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement