10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदीप घोष हत्याकांड : पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, सैफुल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरी बीजेपी

दुर्गापुर/पानागढ़ : कांकसा थाना की पुलिस ने भाजपा बूथ अध्यक्ष संदीप घोष हत्याकांड में सरस्वतीगंज ग्राम निवासी सुकुमार साहा, जाटगोड़िया निवासी शेख हीरण मंडल एवं आकुंदरा ग्राम निवासी जहारुल मिड्डा उर्फ कंगला को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को इन्हें अदालत में पेश किया गया. अदालत ने इन्हें नौ दिनों के लिये पुलिस रिमांड पर भेज […]

दुर्गापुर/पानागढ़ : कांकसा थाना की पुलिस ने भाजपा बूथ अध्यक्ष संदीप घोष हत्याकांड में सरस्वतीगंज ग्राम निवासी सुकुमार साहा, जाटगोड़िया निवासी शेख हीरण मंडल एवं आकुंदरा ग्राम निवासी जहारुल मिड्डा उर्फ कंगला को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को इन्हें अदालत में पेश किया गया. अदालत ने इन्हें नौ दिनों के लिये पुलिस रिमांड पर भेज दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर हत्याकांड के कारणों के बारे में पूछताछ की जा रही है.
जल्‍द होगी अन्‍य आरोपियों कीगिरफ्तारी
जल्द ही हत्याकांड के कारणों एवं हत्याकांड में शामिल बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उधर, हत्याकांड के मुख्य आरोपी साइफुल की गिरफ्तारी की मांग पर सड़क पर उतर भाजपाइयों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया और गिरफ्तारियां दीं. हत्याकांड के विरोध में मंगलवार को भाजपा आहूत 12 घंटे दुर्गापुर बंद को लेकर पानागढ़ बाजार में सुबह भाजपा के पूर्व बर्दवान जिला पार्टी सचिव रमन शर्मा के नेतृत्व में निकाले गये जुलूस को पुलिस ने रोक दिया.
इसमें शामिल भाजपा नेता रमन शर्मा समेत दर्जनों भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नेताओं में रामचंद्र जायसवाल, मानस तिवारी, देवानंद सिंह समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल हैं. बंद के मद्देनजर पानागढ़ बाजार में सुबह से ही आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (इस्ट ) अभिषेक मोदी, एसीपी कमल वैराग्य, कांकसा आइसी संदीप चट्टराज, कांकसा ट्रैफिक प्रभारी मानिक चटर्जी, बुदबुद थाना प्रभारी मौजूद थे.
भारी संख्या में पुलिस बल, रैफ को उतारा गया था. पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पानागढ़ बाजार में रूट मार्च किया गया. दुर्गापुर में भाजपा जिला कमेटी ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने शहर के मुख्य बेनाचिती बाजार में प्रदर्शन करते हुये पथावरोध कर दिया एवं बीच रोड में बैठकर साइफुल की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. प्रदर्शनकरियों में भाजपा केंद्रीय कमेटी की लॉकेट चटर्जी, प्रदेश नेत्री राजकुमारी केसरी, प्रियंका टेबरीवाल, भाजपा युवा मोर्चा के अभिजीत दत्त, जिलाध्यक्ष लक्ष्मण घोरूई, संतोष गुप्ता सहित सैंकड़ों महिला-पुरुष इस दौरान शामिल थे.
करीब आधा घंटा तक किये गये पथावरोध से बेनाचिति में आवागमन बाधित हो गया. लॉकेट चटर्जी ने कहा कि राज्य में लोकतंत्र खत्म हो चुका है. पुलिस एवं तृणमूल सरकार साइफुल को बचाने का प्रयास कर रही है. उसे अविलंब गिरफ्तार करना होगा. सूचना पाकर डीसीपी अभिषेक मोदी, एसीपी विमल कुमार मंडल, सीआइआइ चंद्रनाथ चक्रवर्ती, विभिन्न थानों के प्रभारी वहां पहुंचे. प्रदर्शनकारियों का उग्र रूप देख पुलिस ने कड़े तेवर अपनाते हुये प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया. थाने में पहुंच भी ये प्रदर्शन करने लगे. दोपहर बाद इन्हें निजी जमानत पर रिहा कर दिया गया.
एडीसीपी अभिषेक मोदी ने कहा कि कानून व्यवस्था भंग करने के लिये करीब 100 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया था. मेनगेट इलाके में प्रदर्शन करने का प्रयास कर रहे भाजपा नेताओं को भी गिरफ्तार किया गया. भाजपा युवा नेता भोला साव, संतोष राय, पंकज गुप्ता आदि शामिल थे. उल्लेखनीय है कि रविवार रात मलानदिघी के सरस्वतीगंज इलाके में अराजक तत्वों ने मोटरसाइकिल से आ रहे तीन युवकों को पकड़ कर उनकी बेरहमी से पिटाई करते हुए भाजपा नेता संदीप घोष को गोली मारकर हत्या कर दी थी.
घटना की सूचना मिलते ही भारतीय जनता पार्टी ने संदीप के हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिये जिले के विभिन्न शहरों में प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्राथमिक जांच में पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्याकांड का मुख्य आरोपी शेख सइफुल के फरार हो जाने के कारण पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
प्रदर्शनकारियों ने खूब छकाया पुलिस को
दुर्गापुर. दुर्गापुर में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से बंद के आह्वान के साथ-साथ संदीप घोष के हत्याकांड को लेकर प्रदर्शन करने के स्थान को लेकर भाजपा कर्मियों ने पुलिस को खूब छकाया. दो घंटे तक पुलिस अधिकारी प्रदर्शनकारियों के स्थान ढूंढने में ही व्यस्त दिखे एवं पसीना बहाते रहे. पुलिस कभी सिटी सेंटर, कभी मेनगेट, कभी स्टील टाउनशिप, कभी डीवीसी मोड़ में वाहन दौड़ाते रहे. हालांकि दो घंटे बाद अंत में प्रदर्शनकारियों ने अचानक बेनाचिति के गुरुद्वारा मोड़ से रैली निकालकर बेनचिति बाजार में प्रदर्शन शुरू कर दिया.
प्रदर्शनकारियों में भाजपा नेत्री लॉकेट चटर्जी, राजकुमारी केसरी, प्रियंका टिबड़ीवाल, लखन घोरूई, सभापति सिंह , संतोष गुप्ता, अभिजीत दत्ता, सुमना वर्मन समेत सैकड़ों महिला, पुरुष शामिल थे. प्रदर्शन शुरू करने के 15 मिनट तक कोई भी पुलिस के पास सूचना तक नहीं थी. अंत में कुछ देर के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकरियों को खोज निकाला.
भाजपा नेताओं ने कहा कि दुर्गापुर पुलिस का सूचना तंत्र एकदम समाप्त हो चुका है. पुलिस तृणमूल नेताओं की चापलूसी करने का ही कार्य कर रही है. हालांकि इस सवाल पर पुलिस अधिकारियों ने इनकार करते हुये कहा कि प्रदर्शन करने वाले स्थान की सूचना प्रशासन के पास थी. जाम होने के कारण प्रदर्शनकारियों तक पहुंचने में थोड़ा विलंब हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें