11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुल्टी : हत्‍या के आरोपी पर लोगों ने बरसाया पत्‍थर, घर छोड़कर भागा आरोपी, पथराव में पुलिसकर्मी भी घायल

कुल्टी : कुल्टी थाना अंतर्गत पत्थरखाद इलाके में हत्या के आरोपी जब अपने घर वापस लौटे तो स्थानीय निवासियों ने उनका पुरजोर विरोध किया. पुलिस कर्मियों को स्थिति नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जमानत पाकर पत्थरखाद निवासी तथा हत्या के आरोपी सुभाष साव, अजय साव, त्रिवेणी साव की पत्नी, रधुनी साव की पत्नी […]

कुल्टी : कुल्टी थाना अंतर्गत पत्थरखाद इलाके में हत्या के आरोपी जब अपने घर वापस लौटे तो स्थानीय निवासियों ने उनका पुरजोर विरोध किया. पुलिस कर्मियों को स्थिति नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
जमानत पाकर पत्थरखाद निवासी तथा हत्या के आरोपी सुभाष साव, अजय साव, त्रिवेणी साव की पत्नी, रधुनी साव की पत्नी तथा एक अन्य महिला सुबह अपने घर पहुंची. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय निवासी आक्रोशित हो गये. उन्होंने उनका विरोध शुरू कर दिया.

उनके तेवर देख अजय साव भाग गया. जबकि अन्य सदस्य घर के पिछले दरवाजे से घर में प्रवेश कर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. निवासियों ने पथराव शुरू किया.

  • कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अपने घर पहुंचे थे आरोपी
  • कुल्टी के पत्थरखाद निवासियों ने किया विरोध उनकी वापसी का
  • बचाने गये पुलिसकर्मी पथराव में घायल, सुरक्षित निकले आरोपी
कुल्टी थाना के अवर निरीक्षक जुल्फिकार अली पुलिस दाल के साथ पहुंचे और उन्हें शांत करने की कोशिश की. अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा. अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
भाजपा नेता ललन महरा, दशरथ यादव, गोपाल यादव, नारायण यादव ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. सभी आरोपी सुरक्षित निकल गये. पथराव में सहायक अवर निरीक्षक धनंजय सिंह, एक कांस्टेबल तथा एक सिविक कर्मी को चोटे लगी.
सनद रहे कि पत्थरखाद निवासी जगदीश साव के पुत्र कन्हैया साव की हत्या कर दी गई थी. जिसमें ये सभी आरोपी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें