दुर्गापुर : 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल भाजपा की रथयात्रा को लेकर राज्य में राजनीतिक पारा चढ़ गया है. रथयात्रा में पीएम मोदी के शामिल होने की भी संभावना है. इससे राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. भाजपा ने इतने सालों बाद ये ठान लिया है कि पश्चिम बंगाल में अपनी जगह बनानी है. उसने इसके लिये एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है.
रथयात्रा के मद्देनजर सोमवार को भाजपा ने दुर्गापुर के चित्रालय मेला मैदान का मुआयना किया. मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वरूप चौधरी, जिला अध्यक्ष लखन घुरई, उपाध्यक्ष मनोहर कोनार सहित पार्टी के कई नेता, कार्यकर्ता मौजूद थे. जिला उपाध्यक्ष मनोहर कोणार ने बताया कि रथ यात्रा के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो सकता है. इस दौरान वे लोगों को संबोधित भी करेंगे. उनकी संभावित यात्रा को देखते हुये पार्टी की ओर से मैदान का चयन किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि राज्य से माकपा का सूपड़ा साफ होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के दूसरे सबसे बड़े विरोधी के तौर पर अब भाजपा ही अगले लोकसभा चुनाव में सामने खड़ी है. पार्टी नेताओं ने बताया कि रथयात्रा राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों से गुजरेगी. भाजपा ने 22 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है.
इस रथयात्रा को मज़बूती देने के लिये अमित शाह इसमें शामिल होंगे. इसमें जान डालने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी भी अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे. बताया जा रहा है कि रथयात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 दिसंबर को दुर्गापुर में, 28 दिसंबर को मालदा में, पांच जनवरी को श्रीरामपुर में और 11 जनवरी को कृष्णनानगर में पीएम मोदी सभा को संबोधित कर सकते हैं. साथ ही दिसंबर में ही पार्टी के कई बड़े दिग्गज नेता भी राज्य में अपनी मौजूदगी दर्ज करायेंगे.
गणतंत्र बचाओ रथयात्रा को सफल बनाने के लिए बैठक
रानीगंज. भाजपा की राज्य में निकाले जाने वाली गणतंत्र बचाओ रथयात्रा को सफल बनाने के उद्देश्य से रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित लक्ष्मी वाटिका प्रांगण में रविवार की शाम लिट्टी, चोखा भोज का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वरूप चौधरी उर्फ बालू दा, बंगाल के ज़ोनल विस्तारक दिनेश सिंह, रार बंगाल के जोनल संयोजक निर्मल कर्मकार, आसनसोल लोकसभा विस्तारक धर्मेंद्र त्रिपाठी, आसनसोल ज़िला अध्यक्ष लखन घुरुई, उपाध्यक्ष आलोक सिंह, घनश्याम महासचिव सुब्रत मिश्रा, प्रमोद पाठक, पवन सिंह, सभापति सिंह, मोनू साहा, तापस रॉय, संतोष सिंह, सुधा देवी, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय सदस्य शंकर चौधरी के साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुये.
विश्वरूप राय चौधरी ने बताया कि 24 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्गापुर में जनसभा करेंगे. इसके लिये दुर्गापुर में चित्रालय मैदान का परिदर्शन कर पीएमओ कार्यालय को रिपोर्ट भेज दी गई है. उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में राज्य से तीन रथ निकलेंगे. सभी 42 संसदीय क्षेत्रों की परिक्रमा करते हुये 16 जनवरी को कोलकाता पहुंचेंगे.
संभवत: 25 या 27 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिगेड मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. राज्य में गणतंत्र बचाओ रथयात्रा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. लिट्टी, चोखा एवं चाय पर परिचर्चा कार्यक्रम को सफल बनाने में मदन त्रिवेदी, आनंद साव, राजेश कुमार, पवन शर्मा, दीपक कुमार शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई.