Advertisement
छात्रा की हत्या के आरोप में छात्र गिरफ्तार
हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला के पांसकुड़ा में कक्षा 12 की छात्रा की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक छात्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम समीर साहू बताया गया है. वह पांसकुड़ा बनमाली कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष का छात्र है. गत बुधवार की रात मृतका के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ […]
हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला के पांसकुड़ा में कक्षा 12 की छात्रा की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक छात्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम समीर साहू बताया गया है. वह पांसकुड़ा बनमाली कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष का छात्र है.
गत बुधवार की रात मृतका के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ स्थानीय थाने में लिखित रूप से शिकायत कर हत्या का आरोप लगाया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने आरोपों को निराधार बताया है. कथित तौर पर उसका कहना है कि वह प्रेरणा को रुकने को कहा था, जब वह नहीं रुकी तो उसने पीछे से उसकी साइकिल पकड़ने की कोशिश की. इस क्रम में प्रेरणा सड़क पर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गयी. गुरुवार को आरोपी को तमलुक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया.
पांसकुड़ा थाना के प्रभारी अजीत कुमार झा ने कहा है कि मामले की जांच के तहत आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजे जाने के लिये पुलिस अदालत में आवेदन कर सकती है. इधर, आरोपी को कड़ी सजा दिये जाने की मांग पर एआइडीएसओ और एआइएमएसएस की ओर से इलाके में रैली निकाली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement