Advertisement
विकास के बूते लोस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत निश्चित, मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व दुर्गापुर पहुंचे मंत्री अरूप का दावा
दुर्गापुर. जिसके पास कुछ नहीं रहता, वे लोग ही बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. भाजपा पहले बंगाल में अपने संगठन को मजबूत करें. माकपा के हर्मदों को साथ लेकर भाजपा जीत का सपना देख रही है. वह पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ को संभाले. वहां उनका जो भी है वह भी शेष हो जायेगा. राहुल सिन्हा […]
दुर्गापुर. जिसके पास कुछ नहीं रहता, वे लोग ही बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. भाजपा पहले बंगाल में अपने संगठन को मजबूत करें. माकपा के हर्मदों को साथ लेकर भाजपा जीत का सपना देख रही है. वह पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ को संभाले. वहां उनका जो भी है वह भी शेष हो जायेगा. राहुल सिन्हा कौन है? जो व्यक्ति कभी कोई भी चुनाव नहीं जीत पाया, उसका नाम लेना भी बेकार लगता है.
लोकसभा चुनाव में राज्य में तृणमूल की जीत निश्चित है. इसकी बानगी निगम चुनाव में देखने को मिली. भाजपा ने यहां बाहरी लोगों को लाकर चुनाव में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया था. दुर्गापुर की जनता ने 43 सीटों पर जीत दर्ज कर जवाब दिया था. लोकसभा चुनाव में इसी तरह राज्य की जनता भाजपा को जवाब देगी.
ये बातें बुधवार को राज्य के युवा कल्याण मंत्री सह जिला पर्यवेक्षक अरूप विश्वास ने दुर्गापुर में कहीं. श्री विश्वास दुर्गापुर में मुख्यमंत्री की होने वाली प्रशासनिक बैठक के पहले बुधवार को दुर्गापुर पहुंचे. सिटी सेंटर के बंगाल अंबुजा कार्यालय में अरूप विश्वास ने दुर्गापुर के नेताओं के साथ बैठक की एवं प्रशासनिक बैठक को सफल बनाने को लेकर नेताओं को उत्साहित किया. बैठक के उपरांत श्री विश्वास ने बताया कि सात वर्ष पहले दुर्गापुर एवं आसनसोल की स्थिति जैसी थी उससे बेहतर स्थिति में शहर है.
तृणमूल की सरकार में चौतरफा विकास हो रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सभी जिलों में प्रशासनिक बैठक एवं आमसभा का आयोजन कर रही हैं. मुख्यमंत्री खुद जिलों के अधिकारियों से लेकर आम नागरिकों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुनकर हर समस्या का समाधान करने का प्रयास करती है.
यह बंगालवासियों के लिये बड़े गर्व की बात है. राज्य के हर जिले का निरन्तर विकास हो रहा है. तृणमूल विकास के बल पर ही जनता के विश्वास पर खरा उतर रही है. विकास के बल पर ही तृणमूल का लोकसभा चुनाव भी जीत निश्चित है. बैठक में जिला अध्यक्ष वी शिवदासन दासू, विधायक विश्वनाथ पाडियाल, मेयर दिलीप अगस्ती, बोरो चेयरमैन, एमएमआईसी, पार्षद एवं स्थानीय नेता शामिल थे. बैठक के पश्चात अरूप विश्वास ने प्रशासनिक केंद्र एवं भगत सिंह मैदान का भी दौरा किया.
आइसीडीएस कर्मियों ने मंत्री को सौंपा पत्र
दुर्गापुर : दुर्गापुर सिटी सेंटर के अंबुजा कालोनी स्थित तृणमूल कार्यालय के सभा कक्ष में राज्य युवा कल्याण एवं क्रीड़ा मंत्री अरूप विश्वास के आगमन के समय आइसीडीएस कर्मियों ने वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर उन्हें पत्र सौंपा. पत्र को देखते हुये मंत्री ने इस मामले में सहयोग करने का आश्वासन दिया. मंत्री अरूप विश्वास गुरुवार को सिटी सेंटर के सृजनी हॉल में होने वाली प्रशासनिक बैठक को सफल बनाने के लिये एक दिन पहले ही दुर्गापुर पहुंच गये हैं.
मंत्री ने दुर्गापुर के निगम अधिकारियों के अलावा स्थानीय प्रशासन अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें भाग लेने के पहले मंत्री के इंतजार में खड़ी सैकड़ों आइसीडीएस कर्मियों ने उन्हें पत्र के जरिये अपनी समस्याओं से अवगत कराया. आइसीडीएस कर्मियों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से वेतन बढ़ोतरी नहीं होने से घर परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.
सरकार के स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग में लगातार मेहनत कर सरकार के विकास कार्य में हम लोग सहयोगी भूमिका का पालन कर रहे हैं. मंत्री को वेतन बढ़ोतरी सहित विभिन्न सुविधाओं की मांग को लिखकर अवगत कराया गया है. मंत्री ने इस मामले में सहयोग करने की आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement