Advertisement
प्लास्टिक के प्रति चेताया, निकाली रैली
बांकुड़ा : थर्मोकोल की थाली, कटोरी, ग्लास एवं प्लास्टिक थैली का व्यवहार न करने के लिए शुक्रवार को बांकुडा नगरपालिका ने जागरूगता रैली निकाली. इसकी शुरूआत बांकुड़ा बंग विद्यालय परिसर से हुई. जिलाशासक डॉ उमाशंकर एस. विधायक शम्पा दरीपा, नगरपालिका चैयरमैन महाप्रसाद सेनगुप्ता तथा वायस चैयरमैन दिलीप अग्रवाल ने रैली को रवाना किया. रैली सुभाष […]
बांकुड़ा : थर्मोकोल की थाली, कटोरी, ग्लास एवं प्लास्टिक थैली का व्यवहार न करने के लिए शुक्रवार को बांकुडा नगरपालिका ने जागरूगता रैली निकाली. इसकी शुरूआत बांकुड़ा बंग विद्यालय परिसर से हुई. जिलाशासक डॉ उमाशंकर एस. विधायक शम्पा दरीपा, नगरपालिका चैयरमैन महाप्रसाद सेनगुप्ता तथा वायस चैयरमैन दिलीप अग्रवाल ने रैली को रवाना किया.
रैली सुभाष रोड़, रानीगंज मोड़, इंदारागोड़ा, सांकारीपाड़ा, पोद्दारपाड़ा से गुजरी. इसमें स्कूल-कॉलेज के छात्र, ग़ैरसरकारी संगठन, विभिन्न क्लब, नपा कर्मी तथा ट्रैफिक पुलिस कर्मी शामिल थे. रैली में शामिल जिलाशासक ने सड़क किनारे जमा कचड़ा देख कर नाराजगी जताई.
जिलाशासक डॉ उमाशंकर ने कहा कि जिले भर में प्लास्टिक का व्यवहार ना करने के प्रति सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है. प्लास्टिक पर पाबंदी लगी हुई है. आगामी 15 दिनों तक अभियान चलेगा. इसका उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.नपा चैयरमैन श्री सेनगुप्ता ने कहा कि प्लास्टिक विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. ताकि निर्मल बांग्ला घोषित किया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement