27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

47 योजनाओं का उद्घाटन 93 का होगा शिलान्यास

आसनसोल : श्रीपुर एरिया स्टेडियम में आयोजित सरकारी समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 116 करोड़ रुपये की लागत के पूर्ण हुई 47 योजनाओं का उद्घाटन तथा 160 करोड़ की लागत से प्रस्तावित 93 परियोजनाओं का शिलान्यास करेगी. इसमें विभिन्न सरकारी विभागों के साथ-साथ एडीडीए तथा आसनसोल व दुर्गापुर नगर निगम की योजनाएँ भी शामिल है. […]

आसनसोल : श्रीपुर एरिया स्टेडियम में आयोजित सरकारी समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 116 करोड़ रुपये की लागत के पूर्ण हुई 47 योजनाओं का उद्घाटन तथा 160 करोड़ की लागत से प्रस्तावित 93 परियोजनाओं का शिलान्यास करेगी. इसमें विभिन्न सरकारी विभागों के साथ-साथ एडीडीए तथा आसनसोल व दुर्गापुर नगर निगम की योजनाएँ भी शामिल है. इसके साथ ही 14 विभाग की 15 परियोजनाओं के तहत 5747 लाभुकों को विभिन्न परियोजनाओ का लाभ मिलेगा. 67 लाभुकों को लाभ सौपेंगी,
पब्लिक डिस्ट्रीव्यूसन कार्यक्रम में कृषि विभाग अंतर्गत 405 लाभुकों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा. जिसमें पांच लाभुक को मुख्यमंत्री मंच पर कार्ड सौपेंगी. नारी व शिशु कल्याण एवं समाज विभाग अंतर्गत 510 कन्याश्री लाभुक, मत्स्य विभाग की ओर से एक लाभुक को मछली रखने का हंडी, अनुसूचित जाति व उपजाति विकास व वित्त निगम की ओर से सबुजश्री परियोजना के 255 लाभुक को साइकिल, सूचना व संस्कृति विभाग अंतर्गत लोकप्रसार परियोजना का भत्ता 505 लाभुक को, श्रम विभाग अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा परियोजना का लाभ 305 लाभुक को, अल्पसंख्यक व मदरसा विभाग अंतर्गत 25 असहाय महिला को आवास आवंटन, पंचायत व ग्राम विकास विभाग की बांग्ला आवास योजना के 405 लाभुक, अनग्रसर कल्याण विभाग अंतर्गत आश्रम व हॉस्टल के दो छात्रों को किट प्रदान, एडीपीसी अंतर्गत सेव ड्राइव सेव लाइफ परियोजना के तहत 505 लोगों को हेलमेट, परिवहन विभाग के तहत पांच को गतिधारा परियोजना का लाभ, पंचायत व ग्राम विकास विभाग की आनंदधारा परियोजना के अंतर्गत 312 सेल्फ हेल्प ग्रूप को कर्ज, स्वनिर्भर व स्वनियुक्ति विभाग की स्वामी विवेकानंद स्वनिर्भर कर्म संस्थान परियोजना के तहत दो हजार पांच लाभुक को कर्ज, युवा कल्याण विभाग द्वारा दो स्कूलों में मल्टीजिम के लिए आर्थिक सहायता और प्राणी सम्पद विकास विभाग से 500 महिलाओं को मुर्गी और हंस का चूजा वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें