17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों मे लगातार तीन दिनों की छुट्टी नकदी के लिए दारोमदार एटीएम पर

दुर्गापुर : 23 नवंबर को गुरुनानक जयंती, उसके बाद चतुर्थ शनिवार तथा अगले दिन रविवार का अवकाश होने के कारण बैंक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे. ऐसे में नकदी के लिए पूरा दारोमदार एटीएम पर टिका है. लेकिन, आम दिनों में ही अधिकांश एटीएम कैशलेस रहते हैं तो ऐसे में नकदी की किल्लत हो सकती […]

दुर्गापुर : 23 नवंबर को गुरुनानक जयंती, उसके बाद चतुर्थ शनिवार तथा अगले दिन रविवार का अवकाश होने के कारण बैंक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे. ऐसे में नकदी के लिए पूरा दारोमदार एटीएम पर टिका है. लेकिन, आम दिनों में ही अधिकांश एटीएम कैशलेस रहते हैं तो ऐसे में नकदी की किल्लत हो सकती है, इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
बैंकों में लगातार तीन दिनों की छुट्टी को देखते हुये गुरूवार को शहर के विभिन्न बैंको में रोज की अपेक्षा अधिक भीड़ देखी गई. अधिकांश लोग बैंकों में अपने जरूरी कार्य निपटाते दिखे. सबसे ज्यादा निकासी की गई. बैंको से मिली जानकारी के अनुसार बैंक बंद को देखते हुये गुरुवार को ही एटीएम में पर्याप्त रकम भरवा दी गई है, लेकिन बैंकों में तीन दिन लेन-देन नहीं होने के चलते लोंगों को सिर्फ एटीएम का ही सहारा है.
ऐसे में एटीएम में भरी नकदी के जल्द खत्म होने के आसार बने हुये हैं. शहर में शाखा से जुड़े एटीएम में पैसा तभी डाला जाता है, जब बैंक खुला रहता है. ऐसे में इनसे नकदी की उम्मीद भी कम ही है.दरअसल, एटीएम की सुविधा मिलने के बाद लोगों की आदत बन चुकी है कि वह जरूरत के हिसाब से ही पैसा निकालते हैं. मसलन, हजार रुपये की जरूरत है तो वह इतने ही निकालते हैं.
वहीं, जिन लोगों को तीन दिन के अवकाश की जानकारी थी, उन्होंने लेन-देन का कार्य गुरुवार को ही निपटा लिया. लेकिन, अधिकांश तो इस बात से अनभिज्ञ ही थे. बैंक अधिकारियों का मानना है कि एटीएम से हालांकि नकदी निकालने में दिक्कत नहीं होगी. किसी एक खास बैंक के एटीएम में नकदी नहीं होने पर आप दूसरे बैंक के एटीएम से भी नकदी निकाल सकते हैं.
इसके अलावा आप डिजिटल तरीके से भी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. अगर आपका लोन या रकम डिपॉजिट करने जैसा कोई काम है तो इसके लिए बैंक जाना जरूरी है. इस तरह के काम निपटा लें क्योंकि अब सीधे सोमवार को बैंक खुलेंगे. हफ्ते में तीन दिन बैंक बंद होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि डि‍जिटलाइजेशन के इस दौर में आप डिजिटल ट्रांजैक्शन से लेनदेन कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें