- बिना परिजनों, रिश्तेदारों को बताये पिता ने चंद्रचूड़ मंदिर में कराया विवाह
- शिकायत मिलने पर पिता, दुल्हा, बिचौलिया पुलिस हिरासत में, हो रही जांच
Advertisement
दुल्हन 14 की, दुल्हा 48 का
सीतारामपुर : बाल बिवाह रोकने के लिए सरकारी तथा सामाजिक स्तर पर चलाये जा रहे अभियान के बावजूद बाल विवाह हो रहे हैं. सीतारामपुर सुभाषपाड़ा स्थित सूतीडंगा जलडोबरा में 14 वर्षीया लड़की की विवाह उत्तर प्रदेश के निवासी 48 वर्षीय संजय कुमार के साथ चंद्र्चुड़ मंदिर परिसर में हुआ. इसकी सूचना मिलने के बाद नियामतपुर […]
सीतारामपुर : बाल बिवाह रोकने के लिए सरकारी तथा सामाजिक स्तर पर चलाये जा रहे अभियान के बावजूद बाल विवाह हो रहे हैं. सीतारामपुर सुभाषपाड़ा स्थित सूतीडंगा जलडोबरा में 14 वर्षीया लड़की की विवाह उत्तर प्रदेश के निवासी 48 वर्षीय संजय कुमार के साथ चंद्र्चुड़ मंदिर परिसर में हुआ.
इसकी सूचना मिलने के बाद नियामतपुर फाड़ी पुलिस मंदिर परिसर में पहुंची. लेकिन तब तक शआदी संपन्न हो चुकी थी और सभी लौट गये थे. पुलिस अधिकारी लड़की के घर पहुंचे तथा लड़की के पिता सूरज साव, संजय कुमार तथा बिचौलिये को हिरासत में लिया.
नियामतपुर फांड़ी प्रभारी ने कहा कि किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है, इस कारण पुलिस कोई कानूनी कारवाई नहीं कर पा रही हैं. हालांकि यह बात अलग है कि पुलिस अधिकारी ऐसे मामले में स्वयं भी शिकायतकर्त्ता बन सकते हैं.
लड़की के मामा सूरज साव तथा राजकुमार साव ने बताया कि उन्हें शादी की विशेष जानकारी नहीं थई. मंगलवार की संध्या उन्हें सूचना मिली और वे बुधवार को यहां पहुंचे हैं. जिस युवक से शादी हुई है, वह उनके लिए अपरिचित है.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) अनामित्रा दास ने कहा कि बाल विवाह की शइकाय.त मिली है. पुलिस तीन लोगो को पूछताछ के लिए फाड़ी कार्यालय में ले आई है.
इसकी जांच की जा रही है. लड़की की मां मंजू देवी काने कहा कि उनके पति ने अचानक मंदिर ले जा कर शादी करा दी. उनलोगो को समझ में कुछ नहीं आया है. स्थानीय लोगो ने बताया कि लड़की एनडी राष्ट्रीय विधालय में कक्षा सात में पढ़ती है.
एक वर्ष से स्कूल नहीं जा रही थी. अचानक उसके पिता सूरज ने उसकी शादी चंद्रचूड़ मंदिर में कर दी. लड़की के नाबालिग होने के कारण पुलिस से शिकायत की गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement