17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अपहरणकर्त्ता गिरफ्तार, अपहृता बरामद

बर्दवान : आउसग्राम थाना पुलिस ने स्कूली छात्रा के अपहरण के आरोप में जमीरूद्दीन मंडल तथा उसके पिता नियामतउल्ला मंडल को गिरफ्तार किया. वे मंगलकोट थाना अंतर्गत सिनुट गांव का निवासी हैं. उन्हें गुसकरा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर अपहृत स्कूली छात्रा को बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को […]

बर्दवान : आउसग्राम थाना पुलिस ने स्कूली छात्रा के अपहरण के आरोप में जमीरूद्दीन मंडल तथा उसके पिता नियामतउल्ला मंडल को गिरफ्तार किया. वे मंगलकोट थाना अंतर्गत सिनुट गांव का निवासी हैं. उन्हें गुसकरा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर अपहृत स्कूली छात्रा को बरामद किया गया.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को बर्दवान जिला अदालत में पेश किया. सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने अपहृता का बयान दर्ज कराया गया. पुलिस जांच अधिकारी आशीष चक्रबर्ती ने पीड़िता की मेडिकल जांच की अपील की. सीजीएम रंजनी कश्यप ने दोनो को 29 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत मे रखने का आदेश दिया.
अपहृता आउसग्राम थाना अंतर्गत आलेफनगर के निवासी तथा आउसग्राम उच्च बिद्यालय में 11वीं कक्षा का छात्रा है. बीते एक सितंबर को स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी. उसके बाद से वह लापता हो गई. परिजनों को सूचना मिली की जमीरूद्दीन ने उसका अपहरण किया है.
सबसे बड़ा केंद्र बिहार
रेलवे सूत्रों के मुताबिक हाल ही में बोर्ड ने आईआरसीटीसी की वेबसाइट के फीचर्स में लगातार कुछ-नकुछ बदलाव किये थे. लेकिन, हाइटेक टिकट दलालों ने उसकी भी काट खोज ली है. टिकट दलाल आईआरसीटीसी की वेबसाइट को हैक करने के लिए तरह-तरह के नये सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन सॉफ्टवेयर के माध्यम से टिकट दलराल पर्सनल आईडी से अनगिनत आरक्षण टिकट बुक करते हैं. स्थिति यह है कि पर्व-त्योहार के दौरान वेबसाइट हैक करने वाले सॉफ्टवेयर और ई-टिकट दलाली का कारोबार करोड़ों रुपये में पहुंच गया है.
इसका सबसे बड़ा केंद्र बिहार है. क्योंकि, यहां की काफी आबादी दूसरे राज्यों में है, जो त्योहार खासतौर पर दूर्गापूजा, दीपावली एवं छठपूजा पर बिहार लौटते और वापस जाते हैं. पटना में अभी तक रेड मिर्ची और इल्लीसिट सॉफ्टवेयर पकड़े गये हैं. टिकट दलाल मिर्ची व इल्लीसिट नामक सॉफ्टवेयर का उपयोग कर पर्सनल आईडी से ई-टिकट बुक करते हैं. इसका खुलासा हाल में किये गये छापेमारी में हुई है. इस सॉफ्टवेयर का बाजार बड़ा हो गया है. दलालों पर नकेल कसने को लेकर सीआईबी व आरपीएफ की टीम काम रह रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें