15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी को भा रहे अमेरिकन डायमंड जड़े राखी, तो कुछ को कच्चा धाग

आसनसोल : भाई-बहन के स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन आगामी 26 अगस्त को मनाया जायेगा. इस बार बहनें सूर्योदय से लेकर सूयर्स्त तक अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकेंगी. स्थानीय शनि मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित तुलसी तिवारी ने कहा कि इस बार अच्छा संयोग बना है. जिससे वर्षों बाद भद्रा के बिना रक्षाबंधन […]

आसनसोल : भाई-बहन के स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन आगामी 26 अगस्त को मनाया जायेगा. इस बार बहनें सूर्योदय से लेकर सूयर्स्त तक अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकेंगी. स्थानीय शनि मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित तुलसी तिवारी ने कहा कि इस बार अच्छा संयोग बना है. जिससे वर्षों बाद भद्रा के बिना रक्षाबंधन हो रहा है.
रक्षाबंधन को लेकर बाजार की रौनक बढ़ गई है. बाजार में राखी ही राखी नजर आ रही है. गिफ्ट की दुकानों पर भी भीढ़ बढ़ गई है. बच्चों पर छोटा भीम व डोरेमोन राखी के साथ म्यूजिकल व लाइट राखी का जादू छाया है. कोयलांचल मं रक्षाबंधन पर लाखों रूपयों का कारोबार होता है. इसे लेकर थोक व्यवसायी से लेकर छोटे दुकानदार उत्साहित हैं.
पंड़ित श्री तिवारी ने कहा कि श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को रक्षाबंधन में भद्रा दोष नहीं है. रक्षाबंधन के एक दिन पहले चतुर्दशी की अहले सुबह 3:21 बजे ही भद्रा समाप्त हो जायेगा. 26 अगस्त को सूर्योदय से शाम 4:15 बजे तक पूर्णिमा तिथि रहेगी. सूर्योदय के बाद साढ़े तीन घंटे तिथि होने के कारण पूरे दिन पूर्णिमा माना जायेगा. रात में भी कोई दोष नहीं होगा. श्रद्धालू गंगा स्नान और दान पुण्य करेंगे.
चांदी, स्टोन, ब्रेसलेट राखी का बढ़ा क्रेज
राखी कारोबारी सुबोध गुप्ता ने बताया कि इस बार भी स्टोन व ब्रेसलेट राखी के साथ अमेरिकन डायमंड राखी का प्रचलन बढ़ा है. जो कम दाम में हीरे की चमक देता है. ये 50 से 500 रूपये तक उपलब्ध हैं. साउंड लाइट राखी 15 से 50 रूपये तक में उपलब्ध हैं. स्टोन राखी पांच से 250 रूपये, बच्चों की राखी तीन से 75 रूपये, लाइट राखी 60 से 120 रूपये, फैंसी राखी 10 से 40 रूपये एवं ब्रेसलेट राखी 50 से 400 रूपये तक में उपलब्ध हैं. इसके साथ ही चांदी की राखियां 100 रूपये से 1000 रूपये तक में बिक रही हैं. हालांकि बाजार में चांदी राखी खरीदनेवाले सीमित ग्राहक हैं.
लुम्बा राखी भी है पसंद
महिलाओं के लिए रक्षाबंधन में लुम्बा राखी का प्रचलन है. इसमें लटकनेवाले फूल लगे होते हैं, इसके साथ ही छकलिया राखी का भी प्रचलन बढ़ा है. राखी पैकिंग के लिए डिजाइनर पैक 20 से 50 रूपये तक बिक रहे हैं. युवा वर्ग के लिए ब्रेसलेट व क्रिस्टल राखी का खूब प्रचलन बढ़ा है. साछ ही डिजाइनर व आकर्षक स्टोन राखी भी खूब भा रहा है. गिफ्ट दुकानों पर भी चहल-पहल बढ़ गई है. यहां पर ब्रांडेड चॉकलेट, परफ्यूम, खिलौने, टेडीवियर, फ्लॉवर पॉट, पेन आदि की खरीदारी हो रही है. पहले लोगों में दिखावा कम व अपनी संस्कृति के प्रति लगाव अधिक होता था. अभी के समय में कच्चे धागेवाली राखी का प्रचलन काफी घट गया है.
बच्चों को भा रहा कार्टून कैरेक्टर
बच्चों को कार्टून कैरेक्टर राखी भा रहा है. जैसे टेडीवियर, बार्बी डॉल, स्पाइडर मैन, छोटा भीम, जोरेमोन, मिक्की माउस, कृष्णा राखी पसंद है. इतना ही नहीं, बच्चों के लिए म्यूजिकल राखी व लाइट राखी भी आयी है. जिनकी मांग बढ़ती जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें