21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर : गिरफ्तार सत्यजीत को जेल

व्यवसायियों में रोष, आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत इस्पातनगर के डी सेक्टर मार्केट में गुरूवार की देर रात गणेश पूजा के चंदा को लेकर फायरिंग मामले में पुलिस ने सत्यजीत सरकार को गिरफ्तार किया. जांच के दौरान उसके पास से एक सेवेन एमएम पिस्तौल तथा 18 राउंड गोलियां […]

व्यवसायियों में रोष, आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत इस्पातनगर के डी सेक्टर मार्केट में गुरूवार की देर रात गणेश पूजा के चंदा को लेकर फायरिंग मामले में पुलिस ने सत्यजीत सरकार को गिरफ्तार किया. जांच के दौरान उसके पास से एक सेवेन एमएम पिस्तौल तथा 18 राउंड गोलियां बरामद की गईं.
शनिवार को उसे दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. सुनवाई के बाद अदालत ने उसे 14 दिनों के लिए जेल हिरासत भेज दिया गया. पकड़ा गया आरोपी सत्यजीत सरकार इस्पात नगर के एडीसन इलाके का रहने वाला है.
उल्लेखनीय है कि मार्केट में बने नये क्लब के सदस्यों ने गणेश पूजा के लिये मार्केट स्थित अनिल चौधरी एवं उनके भतीजे की दुकान में पहुंच चंदा के तौर पर मोटी रकम की मांग की थी.
इसे अनिल ने देने से इंकार कर दिया था. गुरूवार की देर रात मनु एवं नाड़ू नामक क्लब के सदस्य कुछ युवकों को साथ लेकर अनिल के भतीजे से चंदा मांगने गये लेकिन चंदा देने से मनाही करने पर सदस्यों ने उसकी पिटाई कर दी एवं दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की. हमलावर युवकों ने दुकान पर कई राउंड गोलियां चलायी और वहां से फरार हो गये. मार्केट में गोली चलने की खबर पाकर दुर्गापुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं मामले की जांच करते हुए क्लब के छह सदस्यों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.
वार्ड पार्षद राजीव घोष ने बताया कि गोलियां चलने की सूचना मिली हैं. प्रशासन को इस मामले में निष्पक्ष जांच करनी चाहिये. इस संदर्भ में थाना प्रभारी गौतम तालुकदार ने कहा कि मामले की जांच करते हुये एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें