19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीगंज,जामुड़िया में हर्षोल्लास से मना स्वाधीनता दिवस

रानीगंज/जामुड़िया : 72वां स्वतंत्रता दिवस पर रानीगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली ने एतवारी मोड़ पर झंडोतोलन किया. इसके बाद उन्होंने वार्ड नंबर 88 के टीएमसी कार्यालय में राष्ट्रीय झंडा फहराया. एतवारी मोड़ पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसमें कलाकारों ने देशभक्ति गीत गाये. एनएसबी रोड […]

रानीगंज/जामुड़िया : 72वां स्वतंत्रता दिवस पर रानीगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली ने एतवारी मोड़ पर झंडोतोलन किया. इसके बाद उन्होंने वार्ड नंबर 88 के टीएमसी कार्यालय में राष्ट्रीय झंडा फहराया. एतवारी मोड़ पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसमें कलाकारों ने देशभक्ति गीत गाये. एनएसबी रोड स्थित टीएमसी कार्यालय में रानीगंज टाउन ब्लॉक अध्यक्ष आलोक बोस ने मंगलवार की आधी रात को ही तिरंगा फहराया. सैकड़ों लोगों ने खिचड़ी का स्वाद चखा.
रानीनीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा ने रानीगंज बोरो कार्यालय में झंडा फहराया. नेताजी सुभाष बोस के प्रतिमा के समीप झंडोत्तोलन कर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. टीडीबी कॉलेज में एनएसएस विभाग ने झंडोतोलन किया. अशोक संघ ने गिरजापाड़ा से बच्चों को लेकर एक रैली निकाली. लिटिल लॉरेंट्स स्कूल में रानीगंज के शिशु रोग विशेषज्ञ एके शर्मा ने झंडोत्तोलन किया.
इस अवसर पर प्रिंसिपल बेबी रूपा चक्रवर्ती, शिक्षिका नवनीता दास आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थी. रानीगंज बस स्टैंड में टीएमसी महिला नेता हिना खातून ने झंडोत्तोलन किया. वार्ड नंबर 37 के टीएमसी कार्यालय में पार्षद कंचन तिवारी, श्यामा उपाध्याय, प्रतिमा मुखी, अर्जुन उपाध्याय, प्रकाश महतो ने सम्मिलित रूप से झंडोतोलन किया.
रानीगंज थाना एवं ट्रैफिक गार्ड कार्यालय में रानीगंज थाना प्रभारी सुब्रत घोष ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर पुलिस के जवानों ने तिरंगे को सलामी दी. मॉर्निंग वॉकर्स योगा ग्रुप ने रॉबिनसेन स्टेडियम में आयोजित झंडोतोलन कार्यक्रम में रानीगंज के समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद खेतान तथा केपी सिंह ने झंडोतोलन किया. मौके पर संस्था के सदस्यों ने देशभक्ति गीत गाये.
वृन्दावन धाम सोसाइटी की ओर से रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा, पार्षद कंचन तिवारी, मेयर दिव्येंदू भगत ने झंडोतोलन किया. अवसर पर पौधरोपण भी किया गया. मौके पर रानीगंज बोरो के इंजीनियर इंद्रजीत कोनार, शिक्षक इंद्रजीत चक्रवर्ती प्रमुख रूप से उपस्थित थे. रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया तथा अन्य सदस्यों ने मिलकर झंडोत्तोलन किया. रानीगंज गौशाला में संस्था अध्यक्ष ललित खेतान तथा अन्य सदस्यों ने मिलकर झंडोत्तोलन किया.
लायंस क्लब ऑफ रानीगंज लायंस आई हॉस्पिटल तथा डीएवी स्कूल में लायंस क्लब के अध्यक्ष जुगल गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर एक कैम्प लगाकर 100 बाइक चालकों को हेलमेट प्रदान किया गया. मौके पर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग के एसीपी शांतिव्रत दत्त, ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरके सिंह, रानीगंज थाना प्रभारी सुब्रत घोष आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
रानीगंज माकपा ने एकता, अखंडता, भाईचारे के लिये एनएसबी रोड तथा सियारसोल मोड़ पर मानव श्रृंखला बनाया. इसमें रानीगंज के विधायक रुनु दत्त सहित अन्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
जामुड़िया के विभिन्न इलाको मे स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. बोरो एक कार्यालय में चेयरमैन शेख शानदार ने झंडा फहराया. जामुड़िया बाइपास टीएमसी कार्यालय में जामुड़िया ब्लॉक एक के अध्यक्ष साधन राय ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर शेख दिलदार, राजू गोस्वामी एवं सत्यनारायण रवानी उपस्थित थे. जामुड़िया थाना में जामुड़िया थाना प्रभारी पार्थ घोष ने झंडोत्तोलन किया. श्रीपुर एरिया में जीएम जेएन विश्वाल ने झंडोतोलन किया.
एबी. फिटस सीआईएसएफ कैंप में विकास सोरेन ने झंडोतोलन किया. जामुड़िया ब्लॉक दो केंदा टीएमसी पार्टी कार्यालय में ब्लॉक दो के अध्यक्ष प्रदीप बनर्जी ( मुकुल बनर्जी ) ने झंडा फहराया. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट एवं जामुड़िया थाना ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर राजाराम डांगा भैरव आदिवासी क्लब के सहयोग से राजाराम फुटबॉल मैदान में एक दिवसीय आदिवासी फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया. इसमें कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया.
एसीपी सेट्रल अलोक मित्र ने झंडोत्तोलन कर टूर्नामेंट की शुरूआत की. पहला मैच पारूडांगा आदिवासी क्लब एवं दमोदरपुर आदिवासी क्लब के बीच हुआ. मैच की शुरूआत श्री मित्र ने फुटबॉल को किक मारकर की. मौके पर जामुड़िया ओसी पार्थ घोष, रानीगंज के ओसी सुब्रत घोष, जामुड़िया मेजो बाबू विमलचंद्र पात्र, एसआई विश्वजीत राय, चुरुलिया फांड़ी प्रभारी कार्तिचंद्र भुई, जामुड़िया ट्राफिक ओसी चित्तोष मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे.D

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें