22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैकड़ों आवासों में घुसा बारिश का पानी, करोड़ों की हुई क्षति

जान बचाने के लिए घर छोड़ कर मंदिरों, मस्जिदों, धर्मशाला में ली शरण विभिन्न स्तरों पर उनके खाने-पीने की हुई व्यवस्था, स्थायी समाधान की मांग आसनसोल : आसनसोल महकमा इलाके में गुरुवार की देर रात से हो रही बारिश से कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति रही. रेलपार, घाघरबुढी मंदिर, बाकीडंगा, कल्ला, लीपाडा, दीलदारनगर आदि […]

जान बचाने के लिए घर छोड़ कर मंदिरों, मस्जिदों, धर्मशाला में ली शरण

विभिन्न स्तरों पर उनके खाने-पीने की हुई व्यवस्था, स्थायी समाधान की मांग

आसनसोल : आसनसोल महकमा इलाके में गुरुवार की देर रात से हो रही बारिश से कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति रही. रेलपार, घाघरबुढी मंदिर, बाकीडंगा, कल्ला, लीपाडा, दीलदारनगर आदि कई इलाकों में लोगों के घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया. अपने परिजनों के साथ घरों को छोड कर सुरक्षित स्थान पर आश्रय लेने को विवश हुए. भारी बारिश के कारण पीडितों को आर्थिक नुकसान सहना पड़ा.

वार्ड संख्या 27 अंतर्गत रामकिशुन डंगाल, आम बागान, पंजाबी मोहल्ला के 70 से ज्यादा घरों में बारिश का पानी प्रवेश करने से लोग अपने घरों को छोड कर रूपकथा सिनेमा हॉल तथा नजदीक के मंदिर में आश्रय लेने को विवश हुए. रामकिशुन डंगाल निवासी नंदु राम व सोना राम के घर में देर रात जल प्रवेश करने से पूरा परिवार ने घर की छत पर जाकर जान बचायी. सोना राम ने कहा कि देर रात दो बजे गारूई नदी का पानी घर के निचले हिस्से में प्रवेश कर गया. घर में रखा सामान, अनाज, कपडे आदि पूरी तरह जलमग्न हो गये. कुछ जरूरी सामानों व परिवार के सदस्यों के साथ छत पर जाकर शरण ली. सुबह गारूई नदी का जलस्तर में गिरावट के बाद नीचे आ पाये. आरके डंगाल निवासी दुनिया रॉय, दीपक राम, परमात्मा यादव, अजय चौधरी, केष्टो राम, मुख राम यादव के घर में पानी प्रवेश करने से उन्होंने घरों को छोडकर सुरक्षित स्थल पर जाकर आश्रय लिया. दुनिया राय ने बताया कि रात भर मुसलाधार बारिश के बाद दो बजे के बाद गारूई नदी का बढ़ता जलस्तर आरके डंगाल के निचले हिस्सों के लोगों के घरों में प्रवेश कर गया. लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. लोग जरूरी सामान और परिवार सदस्यों के साथ निकट के काली मंदिर और रूपकथा सिनेमा हॉल में जाकर शरण लेना शुरू किया.

स्थानीय पार्षद दिपक साव ने स्थानीय लोगों के साथ मिल कर लोगों को सहयोग किया. श्री साव ने कहा कि मेयर जितेंद्र तिवारी को घटना की सूचना दी गयी. मेयर के निर्देश पर रूपकथा सिनेमा हॉल में आश्रय लिये बाढ़ प्रभावित लोगों को सुबह नाश्ते में पावरोटी, जलेबी और सब्जी दी गई. दोपहर को उनके लिए खिचडी सब्जी बनाया गया.

वार्ड संख्या 25 अंतर्गत रेलपार ऑटो स्टेंड, नूरानी मसजिद, हाजी नगर के निचले इलाके में मौजूद सैकडों घरों व दुकानों में गारूई नदी का पानी प्रवेश कर गया. लोग अपने घरों को छोड़ कर मस्जिदों और रिश्तेदारों के यहां आश्रय लिया.

पार्षद नसीम अंसारी एवं स्थानीय लोगों ने प्रभावित इलाकों में मुआयना कर पीडितों के लिए नाश्ते और दोपहर के भोजन की व्यवस्था की. बेलडंगाल, लीपाडा के 40 से ज्यादा लोगों के घरों में बारिश का पानी प्रवेश करने से अफरा-तफरी की स्थिति रही. बेलडंगाल निवासी मुकेश प्रसाद, राजू साव, संजय प्रसाद, उमेश यादव आदि ने बताया कि देर रात की बारिश के बाद सुबह चार बजे से लोगों के घरों में पानी प्रवेश करने से विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी. लोग बुजूर्गों, महिलाओं ओर बच्चों को लेकर परिचितों के यहां जाकर आश्रय लिया. बारिश का पानी प्रवेश करने से घरों में रखा अनाज, कपडे, बिस्तर, इलेक्ट्रिक सामान टीवी सेट, साउंड बॉक्स आदि नष्ट हो गये. मुसलाधार बारिश के कारण डीपोपाडा संलग्न इलाकों के 30 से ज्यादा घरों में बारिश का पानी प्रवेश करने से पीडत लोग रेलपार के डीपोपाडा स्थित दक्षिणेश्वर काली मंदिर में आश्रय लेने को विवश हुए. दक्षिणेश्वर काली मंदिर कमेटी की और से पीडित लोगों के लिए नाश्ते और दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गयी.

रेलपार तरी मोहल्ला नया बस्ती के जगदीश यादव, विक्की यादव, सुरेश बर्मन, सरेश बर्मन, शशि यादव के घर पूरी तरह जलमग्न हो गये. पीड़ित परिवार के लोग घरों को छोड कर तरी मोहल्ला स्थित शिवमंदिर में आश्रय लेने को विवश हुए. जगदीश एवं शशि ने बताया कि घरों के मवेशियों को तरी मोहल्ला मोड के निकट बांध कर खुद सुरक्षित स्थान पर शरण लेनी पडी. रेलपार जहांगीरी मोहल्ला में बारिश के कारण कई घरों में बारिश का पानी प्रवेश करने से लोगों को जहांगीरी मोहल्ला कम्युनिटी हॉलएवं निकटवर्ती मस्जिदों में आश्रय लेना पडा.

बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर ने पीडितों के लिए नाश्ते व भोजन का इंतजाम किया. भारी बारिश के कारण मां घाघर बुढी मंदिर परिसर संलग्न इलाके बुरी तरह जलमग्न हो गये. बाद में दोपहर तक जल स्तर कमने से स्थिति सामान्य हो सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें