Advertisement
सोनाली के घर पहुंचा भाजपा महिला शिष्टमंडल, हत्यारों की गिरफ्तारी में सहयोग का आश्वासन
पानागढ़ : बीरभूम जिले के मल्लारपुर थाना अंतर्गत वाहिनी गांव के तालाबपाड़ा के पास निर्माणाधीन घर में 13 जून को सोनाली का शव मिला था. मौत के कारणों का खुलासा पुलिस नहीं कर पायी है. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी. रविवार को बीरभूम […]
पानागढ़ : बीरभूम जिले के मल्लारपुर थाना अंतर्गत वाहिनी गांव के तालाबपाड़ा के पास निर्माणाधीन घर में 13 जून को सोनाली का शव मिला था. मौत के कारणों का खुलासा पुलिस नहीं कर पायी है. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी. रविवार को बीरभूम जिला भाजपा महिला मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल मृतका के घर पहुंचा.
अध्यक्ष अनुराधा घोष, पर्यवेक्षक अनामिका घोष, भाजपा जिला अध्यक्ष रामकृष्ण राय आदि शामिल थे. उन्होंने हत्यारों की गिरफ्तारी समेत अन्य मदद का आश्वासन दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मल्लारपुर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. शव का पोस्टमार्टम रामपुरहाट महकमा अस्पताल में कराया गया. रविवार को शव मृतका के घर पहुंचा.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. उन्होंने कहा कि सोनाली सुबह अपने नये घर में नहाने के लिए गई थी. काफी देर हो जाने के बाद भी जब वह नहीं लौटी तो घर के लोग उसे खोजते हुए निर्माणाधीन मकान में गये. सामने का दरवाजा बंद था. पीछे के दरवाजे से जब परिजन भीतर गये तो देखा कि सोनाली का शव पड़ा हुआ था. बगल में एसिड की शीशी पड़ी हुई थी. उसे तत्काल रामपुरहाट महकमा अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement