Advertisement
आसनसोल : नगर निगम इलाके में डेंगू की आशंका नहीं, तैयारियां जारी
आसनसोल : नगर निगम इलाकों में मच्छरजनित रोगों डेंगू, चिकनगुनिया को नियंत्रित करने के मुद्दे पर निगम मुख्यालय में निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं सेनिटेशन विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को हुई. निगम के चिकित्सा अधिकारी डॉ एस आलम, पार्षद श्रावणी मंडल, मोनिटरिंग मैनेजर आरिष्टो मुखर्जी व सेनिटेशन […]
आसनसोल : नगर निगम इलाकों में मच्छरजनित रोगों डेंगू, चिकनगुनिया को नियंत्रित करने के मुद्दे पर निगम मुख्यालय में निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं सेनिटेशन विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को हुई. निगम के चिकित्सा अधिकारी डॉ एस आलम, पार्षद श्रावणी मंडल, मोनिटरिंग मैनेजर आरिष्टो मुखर्जी व सेनिटेशन विभाग के सुपरवाईजर आदि उपस्थित थे.
निगम आयुक्त श्री कादरी ने निगम के वार्डों में चल रहे स्वास्थ्य संबंधी सर्वे कार्यों की स्थिति की जानकारी ली.
उन्होंने कहा कि हेल्थ कर्मियों द्वारा किये गये डोर टू डोर सर्वे नतीजों में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अभी तक कहीं भी डेंगू के मामले पाये जाने की सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि जूलाई, अगस्त, सितंबर माह में बरसात के कारण मच्छरजनित रोगों का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है. नालियों, सडकों, घरों की छतों पर जल जमाव से मच्छरों के लार्वा के पनपने से बिमारियों का खतरा रहता है.
इन तीन माहों को स्वास्थ्य व सेनिटेशन विभाग के लिए सर्वाधिक चुनौती भरा बताते हुए दोनों विभागों के अधिकारियों को बेहतर सफाई करने व मच्छरों से होने वाले रोगों से बचाव के लिए प्रचार प्रसार के कार्यों को बढ़ावा देने का निर्देश दिया. निगम आयुक्त श्री कादरी ने कहा कि निगम के प्रत्येक वार्ड में दो चरणों में सेनिटेशन का कार्य चल रहा है. बाजार इलाके में जरूरत के अनुरूप सफाई कार्य बढ़ाये गये हैं. प्रत्येक बोरो में फॉगिंग मशीन दी गयी है.
नालियों की सफाई, गढ्डों की भराई, सडकों पर जल जमाव न होने देने के लिए सेनिटेशन की टीम काम कर रही है. सूचना मिलते ही सफाई विभाग के लोग कूडे के ढेरों को हटा रहे हैं और प्रत्येक वार्ड में जरूरत के अनुसार कीटनाशकों का छिडकाव भी कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि अगर सेनिटेशन एवं स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाईजर एवं कर्मी बेहतर टीम वर्क एवं मिल कर काम करें तो इस वर्ष निगम इलाके में एक भी डेंगू का मामला नहीं मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement